Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP MLA Shailendra attack on Nitish JDU MLA Gopal Mandal for disputed version

अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो..., JDU के गोपाल मंडल पर बीजेपी MLA शैलेंद्र का हमला

विधायक कुमार शैलेंद्र ने कहा है कि भागलपुर में बुलो मंडल पिछड़ा और अतिपिछड़ा के सर्वमान्य नेता हैं और मौका लगा तो वही नेतृत्व करेंगे। शैलेन्द्र ने गोपाल मंडल पर जातीय विद्वेष फैलाने का भी आरोप लगाया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 10:52 AM
share Share
Follow Us on
अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो..., JDU के गोपाल मंडल पर बीजेपी MLA शैलेंद्र का हमला

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बयान पर बिहपुर विधायक कुमार शैलेन्द्र ने बड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने यहां तक कहा कि गोपाल मंडल अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे तो अब पिछड़ों के नेता बुलो मंडल आ गए हैं। उनकी कुछ नहीं चलेगी। गोपाल मंडल परिस्थितिवश विधायक बने लेकिन वह अपने को अतिपिछड़ा का नेता मानने लगे। गोपाल मंडल अपने बयानों और हरकतों को लेकर अक्सर खबरों में बने रहते हैं। इस बार एनडीए की घटक दल जदयू और बीजेपी के दो विधायक आमने सामने आ गए हैं।

बिहपुर के भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र ने कहा है कि भागलपुर में बुलो मंडल पिछड़ा और अतिपिछड़ा के सर्वमान्य नेता हैं और मौका लगा तो वही नेतृत्व करेंगे। शैलेन्द्र ने गोपाल मंडल पर जातीय विद्वेष फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कहा कि उन्हें इस्माईलपुर, सैदपुर में क्या हुआ, वह दिखाई नहीं देता है, जाह्नवी चौक में आकर जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि वह सीएम नीतीश कुमार से गोपाल मंडल की शिकायत भी करेंगे।

गोपाल बोले- पूरे बिहार के अतिपिछड़ा के नेता हैं हम

ईधर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वह पिछड़ा के नेता खुद को मानते नहीं हैं बल्कि पूरे बिहार के अतिपिछड़ा के नेता हैं। ईं शैलेन्द्र खांटी फॉरवड हैं लेकिन मैंने उनको जिताया है। वह मेरे कृपा से इस पद पर हैं। शैलेन्द्र को कह दिया है कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ता है। वह इस बार किसी कीमत पर चुनाव नहीं जीतेंगे। वहां आरजेडी जितेगी। मेरे बारे में कहते हैं कि हाफ पैंट में उतर जाता है। बाढ़ आएगा तो फुलपैंट पहनने लगेंगे।

बताते चलें कि गोपाल मंडल पहली बार विवादों में नहीं है। वे अपने मनमाने बयान और विवादित हड़कतों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी पिस्तौल लेकर अस्पताल में चले जाते हैं तो कभी ट्रेन में अंडर वीयर पहनकर टहलते नजर आते हैं। लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने कहा था कि भागलपुर का टिकट उनके पॉकेट मे ही है। दावा किया था कि अजय मंडल को टिकट मिला तो नहीं जीतेगा। लेकिन जदयू ने अजय मंडल को ही एनडीए का टिकट दिया और वे जीतकर सांसद बने।

अगला लेखऐप पर पढ़ें