Hindi Newsबिहार न्यूज़case registered on mla gopal mandal for murder threat

जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज होने पर बोले विधायक गोपाल मंडल - मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

इस संबंध में विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि गलत केस किया है। हम केस से नहीं डरते हैं। गरीब आदमी को सता रहा था। हम सीओ को बोले थे गरीब आदमी है जो सही हो वह कर दीजियेगा। हम हमेशा गरीब की मदद करते रहेंगे। केस करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, नवगछिया, भागलपुरWed, 18 Dec 2024 01:12 PM
share Share
Follow Us on
जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज होने पर बोले विधायक गोपाल मंडल - मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में है। अब गोपाल मंडल पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस संबंध में विधायक पर केस भी दर्ज करवाया गया है। हालांकि, गोपाल मंडल का कहना है कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने, जान मारने की धमकी देने और रंगरा सीओ पर दबाव डालकर जबरदस्ती रसीद कटवाने को लेकर विधायक गोपाल मंडल सहित पांच लोगों के ऊपर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

पढ़ें: पिता ने बाहर जाने से मना किया और मां ने छीन ली मोबाइल, सुबह मिली युवक की लाश

पीड़ित थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी भूतपूर्व सैनिक नंदन यादव पिता शंभू शरण यादव के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रंगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस संबंध में विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि गलत केस किया है। हम केस से नहीं डरते हैं। गरीब आदमी को सता रहा था। हम सीओ को बोले थे गरीब आदमी है जो सही हो वह कर दीजियेगा। हम हमेशा गरीब की मदद करते रहेंगे। केस करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें