Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU MLA Ashok Choudhary attacked in Muzaffarpur misbehaved on stage thrashing of accused

मुजफ्फरपुर में JDU विधायक अशोक चौधरी पर हमला, मंच पर बदसलूकी; आरोपी की धुनाई

  • आरोपित कुन्दन राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने के मामले में वह जेल जा चुका है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 10 Feb 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर में JDU विधायक अशोक चौधरी पर हमला, मंच पर बदसलूकी; आरोपी की धुनाई

बिहार के मुजप्फरपुर में नीतीश कुमार के एक विधायक के साथ बदसलूकी हो गई। जिले के बरियारपुर थाना अंतर्गत ग्राम बाजीतपुर अशोक में रविवार को सकरा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी पर हिस्ट्रीशीटर कुंदन कुमार राम ने हमला कर दिया। ग्रामीणों द्वारा विधायक के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें वे भाग लेने गए थे। आरोपित युवक ने समारोह में पहले विरोध शुरू किया। उसके बाद मंच पर पहुंचकर विधायक के साथ मारपीट का प्रयास किया और बदसलूकी की।

आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने के मामले में वह जेल जा चुका है। हाल में वह जेल से जमानत पर छूटा था। हालांकि पुलिस के आने से पहले स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। आरोपी कुंदन विधायक के पास पहुंचने ही वाला था कि बॉडी गार्ड ने पकड़ लिया। विधायक के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया और भीड़ में शामिल लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें:बिहार में बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला, जमीन विवाद में गोली से उड़ाया

मंच पर चढ़कर विधायक से मारपीट कर प्रयास कर रहे आरोपित युवक को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। उसके साथ जमकर लप्पड़-थप्पड़ हुआ। इस दौरान आरोपित युवक को भी चोट आई है। सूचना मिलने पर बरियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। उसका सकरा अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद थाने लाकर उसकी जांच की गई तो वह शराब के नशे में पाया गया। बरियारपुर थानेदार चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया गया था, जिसमें मंच पर आसीन विधायक अशोक कुमार चौधरी के साथ कुंदन कुमार राम ने शराब के नशे में बदसलूकी और गाली-गलौज की। ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने बताया रूट

इस मामले में मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि विधायक अशोक चौधरी के साथ बदसलूकी की सूचना मिली है। ऐसा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे में हमला करने की एफआईआर दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। उससे पूछताछ की जा रही है कि ऐसा किसके इशारे पर किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें