Hindi Newsबिहार न्यूज़In Bihar elder brother killed younger brother shot him over land dispute

बिहार में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, जमीन विवाद में गोली से उड़ाया

भभुआ जिले में जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसघटना में आरोपी का भतीजा भी घायल हो गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक चार लोगों को दबोचा है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिननिधि, भभुआSun, 9 Feb 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, जमीन विवाद में गोली से उड़ाया

भभुआ जिले में जमीन के चंद टुकड़े के विवाद को लेकर रविवार को बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि गोली लगने से घायल भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक 50 वर्षीय संजय कुमार सिंह सोनहन थाना क्षेत्र तरहनी गांव निवासी भज्जू राम सिंह का बेटा था। संजय के बेटे 22 वर्षीय जय प्रकाश का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर इलाज कराने के लिए वाराणसी चले गए। तरहनी पहुंचे एसपी हरिमोहन शुक्ला व एसडीपीओ शिवशंकर प्रसाद ने परिजनों व ग्रामीणों व परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेकर छापेमारी कराई।

एसपी ने बताया कि गोली मार हत्या करने के आरोप में मृतक के बड़े भाई दिलीप सिंह, दिलीप के दो बेटो अनंत प्रकाश सिंह, राजा बाबू उर्फ विश्व प्रताप सिंह तथा दिलीप की पत्नी मीना देवी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के घर से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो पुत्र सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 12 बोर की दोनाली बंदूक, 15 गोलियां, दो खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें:30 साल पहले दादा की हत्या का पोता ने लिया बदला, दोस्तों संग कर डाला खौफनाक कांड

बताया गया है कि संजय भवन निर्माण कार्य करा रहा था। इसी दौरान संजय के बड़े भाई दिलीप सिंह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आया और संजय को मिट्टी निकालने से रोका। इसको लेकर दोनों ओर से बहस हुई। नोकझोंक के दौरान मारपीट हुई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान संजय ने दोनाली बंदूक लाकर पिता-पुत्र पर गोली चला दी, जिससे संजय की मौत हो गई और उसका बेटा जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें