Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU KC Tyagi clarifies that no threat to Narendra Modi government from inside or outside

मोदी सरकार को अंदर या बाहर से कोई खतरा नहीं, जेडीयू के केसी त्यागी ने कर दिया साफ

केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार उनके दोस्त हैं और वे उनके लिए ही जेडीयू में हैं। केंद्र की एनडीए सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है। मोदी सरकार अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेगी।

Jayesh Jetawat नई दिल्ली, पीटीआईThu, 5 Sep 2024 06:19 PM
share Share

एनडीए में अस्थिरता की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने साफ कर दिया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अंदर या बाहर से कोई खतरा नहीं है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि मौजूदा सरकार अपने पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा करेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। जेडीयू प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद केसी त्यागी ने मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर बात की। नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के सवाल पर भी उन्होंने अपना पक्ष रखा।

केसी त्यागी ने गुरुवार को समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि उनके बयान हमेशा से पार्टी विचारधारा के अनुकूल ही रहे हैं। उन्हें सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा भरोसा है। इजरायल-हमास युद्ध और यूपीएससी में लेटरल एंट्री के मुद्दे पर केसी त्यागी ने एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से हटकर बयान दिया था। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि उनके बयानों से सहयोगी कोई असहजता हुई।

इस पर उन्होंने कहा कि लेटरल एंट्री का उनका विरोध समाजवादी राजनीति के अनुरूप था। वहीं, भारत की ऐतिहासिक परिस्थिति के हिसाब से उन्होंने फिलिस्तीन का समर्थन किया था। बता दें कि केसी त्यागी एनडीए के एकमात्र नेता थे जिन्होंने इजरायल द्वारा फिलिस्तिनियों पर किए गए नरसंहार की निंदा करते हुए चुनिंदा विपक्षी सांसदों के साथ एक बयान पर हस्ताक्षर किए थे।

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में JDU की एंट्री, बीजेपी से अलग रहकर चुनाव लड़ेगी नीतीश की पार्टी

त्यागी ने स्पष्ट किया कि वे जेडीयू में सिर्फ नीतीश कुमार के लिए हैं। वह उनके दोस्त और नेता हैं। सिर्फ वे ही उनके लिए मायने रखते हैं। बता दें कि केसी त्यागी की गिनती खांटी समाजवादी नेताओं में होती है। वे बीते 5 दशकों से इस विचारधारा की राजनीति कर रहे हैं। त्यागी ने यह भी कहा कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद सरीखे समाजवादी नेताओं के साथ भी काम किया। मगर नीतीश कुमार के जैसा नेता कोई नहीं है।

नीतीश का उत्तराधिकारी कौन होगा?

केसी त्यागी से जेडीयू में नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश की बराबरी कोई नहीं कर सकता है,उनके जैसा कोई नहीं है। वे बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं। उन्होंने नीतीश की ईमानदारी और सुशासन की सराहना की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें