जम्मू-कश्मीर में जेडीयू की एंट्री, बीजेपी से अलग रहकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी नीतीश की पार्टी
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर की 6 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारने की तैयारी की है। केंद्र शासित प्रदेश में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जेडीयू अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से अलग रहकर केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश की 6 सीटों पर नीतीश की पार्टी अपने प्रत्याशी उतार सकती है। दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए गए हैं। जल्द ही इनकी घोषणा की जाएगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर 18 सितंबर से तीन चरणों में मतदान होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम नीतीश जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहते हैं। वे अन्य राज्यों में जेडीयू का प्रसार करने के लिए पूरे दमखम के साथ जुटे हैं। इसी रणनीति के तहत वे जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी को विस्तार देने की कोशिश कर रहे हैं। जेडीयू की जम्मू-कश्मीर इकाई के मुखिया जीएम शाहीन ने पिछले दिनों नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी।
शाहीन ने एक समाचार वेबसाइट से बातचीत में कहा कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर की 6 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। नीतीश के नेतृत्व में जेडीयू ने यहां कभी भी चुनाव नहीं लड़ा। पार्टी का यहां जनाधार है। जनता दल के समय में पार्टी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ती थी और उसके विधायक भी रहे थे। जेडीयू के जम्मू-कश्मीर प्रभारी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही है। हालांकि, ये सीटें कौन-सी होंगी यह फाइनल होना अभी बाकी है। इस पर अंतिम मुहर जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ही लगाएंगे।
बता दें कि जेडीयू का केंद्र और बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने भी कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। अगर जेडीयू भी यहां अकेले चुनाव लड़ती है और और बीजेपी के खिलाफ प्रत्याशी उतारती है, तो दोनों ही दलों के बीच संबंधों में खटास आ सकती है। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा, इसके बाद 25 सितंबर को दूसरे एवं 1 अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। तीनों चरणों की मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं।