चितरंजन-सीतारामपुर सेक्शन में पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव
चितरंजन-सीतारामपुर सेक्शन में पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव चितरंजन-सीतारामपुर सेक्शन में पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचाल

झाझा,निज संवाददाता चितरंजन-सीतारामपुर सेक्शन में पीक्यूआरएस (पोर्टल क्विक रिप्लेसिंग सिस्टम) मशीन के संचालन की वजह से आसनसोल मंडल में यातायात और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। आसनसोल के पीआरओ ने बताया कि 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद 23.04.2025 (बुधवार) और 27.04.2025 (रविवार) को दो दिनों के लिए ब्लॉक लगाया जाएगा। उक्त ब्लॉक के कारण आसनसोल-झाझा सेक्शन में ट्रेनों के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई है।
आसनसोल में संक्षिप्त समापन और संक्षिप्त प्रारंभ:
63509 बर्द्धमान-झाझा मेमू आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त होगी।
63510 झाझा-बर्धमान मेमू आसनसोल से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी।
ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:
63546 जसीडीह-अंडाल मेमू का समय 150 मिनट तक पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।