शिकायत दर्ज करने और निस्तारण के लिए एक काउंटर करें स्थापित: डीएम
शिकायत दर्ज करने और निस्तारण के लिए एक काउंटर करें स्थापित: डीएम शिकायत दर्ज करने और निस्तारण के लिए एक काउंटर करें स्थापित: डीएम

जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जिले में होमगार्ड की बहाली को लेकर समाहरणालय परिसर अवस्थित सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में चयन प्रक्रिया के लिए जिला खेल पदाधिकारी तथा डीएसपी द्वारा मैदान का समतलीकरण, बैरिकेडिंग और ट्रैक के मानकीकरण के लिए एक समिति का गठन भी किया गया हैं, के बारे में जिलाधिकारी महोदया को बताया l वही भीषण गर्मी को देखते हुए को जिलाधिकारी महोदय ने नास्ते और पानी कि व्यवस्था करने का निदेश नजारत उप समाहर्ता को दिया गया l जिलाधिकारी महोदया ने विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बहाली प्रक्रिया की निगरानी के लिए अपर समाहर्ता को जिम्मेदारी सौंपी l शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन के लिए मैदान का चयन किया गया और डिजिटल उपकरणों की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया l जिलाधिकारी महोदया ने अभ्यर्थियों के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन और फोटोग्राफी की व्यवस्था करने के साथ साथ अभ्यर्थियों के लिए शिकायत दर्ज करने और त्वरित निस्तारण के लिए एक काउंटर स्थापित करने का निदेश दिया गया l वहीं मौके पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस कि व्यवस्था करने के लिए सिविल सर्जन और मजिस्ट्रेट की व्यवस्था हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया l बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारी को दिया l बैठक में जिले स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।