इंडिया गठबंधन की बैठक में जिला समन्वय समिति के संयोजक चुने गए राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव
इंडिया गठबंधन की बैठक में जिला समन्वय समिति के संयोजक चुने गए त्रिवेणी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में जिला समन्वय समिति के संयोजक चुने गए राजद जिलाध्य

जमुई । नगर संवाददाता स्थानीय राजद कार्यालय में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव ने की। जबकि संचालन बाबू साहब सिंह ने किया। बैठक की शुरुआत पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों और देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को एक मिनट के मौन रख कर श्रद्धांजलि देकर की गई। इंडिया गठबंधन की जिला समन्वय समिति के सदस्यों ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार में क्राइम, करप्शन और कम्युनिज्म पलायन से तबाह है। बिहार के लूट और झूठ से मुक्ति दिलाने के लिया हम सब लोग प्रतिबद्ध है।
आने वाले विधानसभा सभा की चुनाव में जमुई जिले के सभी चारो शीट पर इंडिया गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करने के लिये 18 मई को प्रखंड व पंचायत स्तर पर समन्वय समितियों के गठन कर लिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से इंडिया गठबंधन जिला समन्वय समिति के संयोजक राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव को बनाया गया। वहीं समिति में भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह, बाबू साहब सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह, सीपीआई, के जिला सचिव सुनील सिंह, गजाधर रजक, सीपीएम के नागेश्वर प्रसाद, नरेश यादव और वीआईपी पार्टी के पवन बिंद को समन्वय समिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया। बैठक में विभिन्न घटक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और सभी ने गठबंधन को मजबूत करने की दिशा में मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। आईटीबीपी जवान सहित सभी नामजद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम तकरीबन 1 घंटा की जाम से यात्री परेशान परिजन शीध्र सभी आरोपी की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग फोटो - 23 परिचय - परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाते बरहट थानाध्यक्ष बरहट, निज संवाददाता प्रेम प्रसंग में मुन्ना दास का हुई हत्या मामले में परिजनों ने 11 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी पंचा देवी पति मदन रविदास के पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा परिजन उत्तेजित होकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजन बता रहे थे कि प्रेम प्रसंग में लड़का लड़की का शादी कर लेने के बाद दोनों तरफ से पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया फिर लड़के को बुलाकर हत्या कर दी गई। परिजन बताते हैं कि इस हत्या में आईटीबीपी जवान राजू रविदास की भूमिका अहम है उसे सबसे पहले गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही मृतक की पत्नी बिंदु देवी, भाई गुड्डू रविदास, विभाकर रविदास की गिरफ्तारी भी तुरंत की जाए। जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी सड़क जाम रहेगा। सड़क जाम की सूचना पर बरहट एवं मलयपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया किंतु परिजन सभी भाईयों एवं मृतक की पत्नी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। सड़क जाम के बाद एनएच 333 मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। यात्री परेशान दिखे। काफी मशक्कत के बाद तकरीबन 1 घंटे के बाद थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने परिजनों को आश्वासन दिया कि कांड में शामिल सभी नामजद शीध्र पकड़े जाएंगे। उन्होंने इसके लिए कुछ समय की मांग की। थानाध्यक्ष के समझाने के बाद परिजन सड़क जाम से हटे, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। प्रखंड प्रमुख ने आनंद प्रकाश को किया सम्मानित फोटो - 24 परिचय - सम्मानित करती प्रखंड प्रमुख चकाई,निज प्रतिनिधि। प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी शुक्त्रवार को सीबीएसई बोर्ड में 93 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए आनंद प्रकाश के घर पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। प्रमुख ने कलम, डायरी, दो हजार का चेक सहित अन्य पाठ्य सामग्री देकर छात्र आनंद का हौसला बढ़ाया। आनंद प्रकाश ने सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वह जिले के बरहट में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र है। चकाई बाजार निवासी आनंद के पिता रणधीर केशरी अधिवक्ता हैं। जबकि मां सुमन केशरी गृहणी है। मौके पर प्रमुख ने कहा कि चकाई के बच्चे आए दिन शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। यही कारण है कि पिछड़े इलाके के रूप में जाना जाने वाला चकाई अब मेधा के लिए पहचाना जाने लगा है। प्रत्येक वर्ष यहां के बचे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर चकाई सहित जमुई का नाम रोशन कर रहे हैं। आनंद ने भी अपनी प्रतिभा के बल पर हम सबों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, रणधीर केशरी, पवन केशरी, सचिन केशरी,सुजीत केशरी,अमित केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वन विभाग के कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में दिया आवेदन चकाई,निज प्रतिनिधि। बिचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमपुर गांव की चार महिलाओं ने वन विभाग बीट ऑफिस प्रतापपुर के कर्मियों पर मारपीट करने, छेड़खानी करने एवं जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में पीडि़ता उरेखा देवी पति कालेश्वर दास, रेवती देवी पति महेंद्र तूरी, पिंकी कुमारी पिता नरेश तूरी एवं रानी कुमारी पिता इंद्रदेव तूरी ने उल्लेख किया है कि रोज की तरह हमलोग शुक्रवार की सुबह सुखी लकड़ी चुनने जंगल गए थे। इसी क्रम में वन विभाग बीट ऑफिस प्रतापपुर के फॉरेस्टर सोनू कुमार यादव, वनकर्मी विशाल कुमार एवं उसके अन्य सहयोगी आए और जाति सूचक गाली देने लगे। साथ ही विशाल कुमार ने उरेखा देवी के नाक पर टांगी से वार कर दिया। जिसके कारण नाक में गहरी चोट आ गई। जबकि फॉरेस्टर सोनू कुमार यादव ने टांगी के बैट से काफी मारपीट की। इस दौरान उक्त दोनों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। जबकि रेवती देवी को सोनू कुमार यादव ने उठाकर पटक दिया तथा लात घूंसे से मारपीट की। पिंकी कुमारी को सोनू कुमार यादव और विशाल कुमार हाथ पकड़कर बीच जंगल की ओर ले जाकर छेड़छाड़ किया। रानी कुमारी के साथ विशाल कुमार ने टांगी के बैट से काफी मारपीट की। इस दौरान सोनू एवं विशाल के साथ मौजूद लोगों ने भी इन लोगों के साथ मारपीट की। ऐसे में पीडि़त महिलाओं ने थानाध्यक्ष से तत्काल मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में संबंधित फॉरेस्टर सोनू कुमार यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है।वहीं थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि महिलाओं द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। लंबे समय से फरार दो इश्तहार वारंटी गिरफ्तार चकाई,निज प्रतिनिधि चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने वारंटियों के धर पकड़ के लिए अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो इश्तहार वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के होरीलवाटांड़ गांव से आर्म्स एक्ट के वारंटी बैजू यादव तथा दहेज हत्या का वारंटी गोपाल राम को बाघमारा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दोनो वारंटी लंबे समय फरार चल रहे थे तथा न्यायालय से उनके विरुद्ध इश्तहार वारंट किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया। गिरफ्तारी अभियान में अवर निरीक्षक विजय उपाध्याय, सन्नी कुमारी एवं पुलिस जवान शामिल थे। जमीन विवाद को लेकर महिला से की मारपीट चकाई,निज प्रतिनिधि। चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बौने गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता के पति द्वारा चंद्रमंडीह थाना में आवेदन देकर कारवाई करने की गुहार लगाई है ।आवेदन में पीडि़ता के पति चौधरी साह ने कहा है कि गांव के ही कालेश्वर राणा, कैकई देवी, मुकेश शर्मा एवं सुबोध शर्मा मेरी जमीन की घेराबंदी कर रहा था। मेरी पत्नी सुदामा देवी द्वारा इसका विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कालेश्वर राणा ने उसके बदन पर मौजूद कपड़े को भी फाड़ दिया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व मेरे पिताजी ने कालेश्वर राणा के पास जमीन केवाला दिया था। जिसकी घेराबंदी कर घर भी बना लिया गया है। इसके बाबजूद उसके द्वारा और जमीन की मांग की जाती है। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। चौधरी साह ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन ‘समय पालन के तहत चेन पुलिंग करने वाले 430 लोग धराए ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत भी हुई, महिला डिब्बे में यात्रा करने वाले 2273 पुरुष यात्री लिए गए हिरासत में झाझा,निज संवाददाता बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग (एसीपी) करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ रेलवे द्वारा नियमित कार्रवाई की जा रही है। पूमरे के सीपीआरओ ने बताया कि इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन समय पालन के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो। बताया कि ऑपरेशन समय पालन के तहत पिछले 01 मई से 15 मई तक आरपीएफ की टीम द्वारा पूमरे के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के एसीपी करने के आरोप में 430 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई। ऑपरेशन समय पालन के तहत सर्वाधिक 179 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि समस्तीपुर मंडल में 132,पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 47,धनबाद मंडल में 41 तथा सोनपुर मंडल में 31 लोगों को हिरासत में लिया गया। महिला डिब्बों में सवारी करते 2273 पुरुष पकड़े गए : इसी तरह महिला बोगियों में सवारी करना 2273 पुरूष मुसाफिरों को काफी महंगा पड़ गया था। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे के ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया था। ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत 01 मई से 15 मई तक आरपीएफ की टीम द्वारा पूमरे के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 2273 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया। इनमें सर्वाधिक 947 लोग दानापुर मंडल में जबकि धनबाद मंडल में 426,सोनपुर मंडल में 384,पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 334 तथा समस्तीपुर मंडल में 182 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया। उक्त जानकारी पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी है। 177 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार फोटो - 25 परिचय - पुलिस के गिरफ्तार में शराब तस्कर व जब्त शराब सिकंदरा, निज प्रतिनिधि लछुआड़ थाना की पुलिस ने 177 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। यह वरामदगी वाहन जांच के क्रम पुलिस को लगी है। पुलिस ने एक होंडा कार पर लदे इस शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। लछुआड़ थानाध्यक्ष ने बताया कि रॉयल स्टेज का 27 लीटर, ब्लेंडर प्राइड करीब 7 लीटर, स्ट्रेलिज रिज़र्व का 4 लीटर, रॉयल चैलेंजर्स का 72 लीटर, रॉयल प्लेयर का 9 लीटर समेत कई अन्य ब्रांड का 27 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के बलुआहा निवासी मो अजीज साह तथा सहरसा जिला के सवानी थाना क्षेत्र के पचबिन्दा निवासी नीतीश कुमार पासवान के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनो तस्कर से लछुआड़ थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस तस्कर से शराब की खेप कहां डिलीवरी करनी थी। इसकी भी जांच कर रही है। दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।