Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Jamui MP and Chirag Paswan brother in law Arun Bharti got angry on Giddhaur BDO knwo why

पहचान नहीं रहे हैं, जानकारी दुरुस्त रखिए; जमुई में BDO पर गरमा गए चिराग के जीजा अरुण भारती

फोन पर बीडीओ ने सांसद अरुण भारती को पहचानने से साफ इनकार कर दिया और तल्खी से बात की। जब सांसद ने अपना परिचय दिया तो अधिकारी सकपका गए और माफी मांगने लगे। सांसद ने बीडीओ साहब की क्लास लगाई तो माफी मांगने लगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 08:52 AM
share Share

जमुई के एलजेपीआर सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती उस समय एक बीडीओ पर गुस्से से तिलमिला गये जब अधिकारी ने मोबाइल पर उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। भड़के सांसद ने बीडीओ की क्लास लगा दी। हालांकि इसके पहले सांसद को अपना परिचय देना पड़ा। अपने एमपी को पहचान लेने के बाद बीडीओ साहब ने माफी मांगी। अरुण भारती की  गिद्धौर के बीडीओ सुनील कुमार से बात हो रही थी। बाद में उन्होंने बीडीओ को जरुरी निर्देश दिया। सांसद अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर थे। इस दौरान घूम-घूम कर उन्होंने क्षेत्र की जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर सुनवाई की। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री चिराग पासवान के हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने पर पार्टी ने अरुण भारती को जमुई से उतारा।

गुरुवार को जमुई लोकसभा सांसद अरुण भारती गिद्धौर के गंगरा गांव गए थे। वे ग्रामीण अजय सिंह के घर पहुंचे जिनके बेटे गोबिंद कुमार की मौत झारखंड के गिरिडीह में उत्पाद सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान हो गई। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस क्रम में उन्होंने गिद्धौर के बीडीओ सुनील कुमार को फोन लगा दिया। उन्होंने कहा कि अरुण भारती बोल रहे हैं। दूसरी ओर से बीडीओ ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। बीडीओ ने सांसद से पूछ दिया- बोलिए कौन। इसके बाद सांसद महोदय गुस्से में आ गए।

तैश में आकर अरुण भारती ने बीडीओ से कहा- नहीं पहचान रहे हैं, सांसद बोल रहे हैं आपके। बीडीओ साहब जरा अपनी जानकारी दुरुस्त रखिए। इस पर सुनील कुमार सकपका गए और माफी मांगने लगे कि पहचान नहीं पाया था। बीडीओ ने अरुण भारती को बार बार सॉरी भी कहा। तब जाकर अरुण भारती का रोस कम हुआ। बीडीओ से बात करते हुए कहा कि आपको बताया गया उसके बाद भी ऐसा काम कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बीडीओ सुनील कुमार को निर्देश दिया कि गिरिडीह में मृत गोविंद के परिजनों से मिलकर उन्हें उचित प्रशासनिक सहायता उपलब्ध करवाइए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को खुद ऐसे मामलों में संवेदनशील होना चाहिए। अब तक पदाधिकारी को दुखी परिजनों से मिलने उनके घर आना चाहिए और जो भी सहायता बनती है उसे उपलब्ध करना चाहिए। बीडीओ ने उनसे प्रॉमिस किया कि आज ही गांव में आकर पीड़ित परिजनों से मिलकर बात कर लेंगे। सांसद अरुण भारती और बीडीओ सुनील कुमार के बीच बात चीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें