Hindi Newsबिहार न्यूज़jamui mla shreyasi singh narrowly escaped in a road accident two body guards are injured

भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, बाल-बाल बचीं; 2 अंगरक्षक जख्मी

  • भाजपा की विधायक श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जमुई जा रही थी। इसी दौरान बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत जहाना मोड़ के समीप ट्रैक्टर व विधायक की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई , जिसमें विधायक की गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमThu, 13 March 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, बाल-बाल बचीं; 2 अंगरक्षक जख्मी

बीजेपी की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह की गाड़ी और ट्रैक्टर में बीते रात जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह बाल-बाल बच गईं। घटना नालन्दा की है , जहां बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर जहाना गांव के समीप यह घटना हुई है। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली कि ग्रामीणों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी बिंद थाने को दी। घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उनके दो घायल अंगरक्षकों को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।

दोनों अंगरक्षक की पहचान गोलू कुमार सिंह व रेपन कुमार के रूप में की गई है। दोनों अंगरक्षक की देखभाल को लेकर अपने खुद विधायक श्रेयसी सिंह लगी रही और डॉक्टरों से बातचीत करती रहीं। दोनों अंगरक्षक को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद दोनों को एम्बुलेंस से जमुई भेजा गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ाया
ये भी पढ़ें:बाइक सवार को काटा सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान, ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा

बताया जा रहा है कि कि भाजपा की विधायक श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जमुई जा रही थी। इसी दौरान बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत जहाना मोड़ के समीप ट्रैक्टर व विधायक की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई , जिसमें विधायक की गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के उपरांत ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। इधर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अग्रेत्तर कार्रवाई जारी है। ट्रैक्टर को जल्द जब कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भूखे रखते थे, फोन पर बातचीत की नहीं थी इजाजत; म्यांमार से लौटे बिहारियों का दर्द

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।