यदुनंदन शर्मा ने किसानों को दिलाई थी शोषण से मुक्ति
कुर्था, एक संवाददाता।पुण्यतिथि पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के तत्वाधान में आयोजित हुई। मंच के अध्यक्ष रौशन शर्मा ने कहा कि इनकी सही मायने में श्रद्धांजलि तभी होगी जब किसान उनके बताए...

कुर्था, एक संवाददाता। मगध में किसानों के मसीहा कहे जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी पंडित यदुनंदन शर्मा की 50 वीं पुण्यतिथि उनकी जन्मस्थली मंझियावा गांव में मनाई गई। इस मौके पर किसानों ने कहा कि आने वाली पीढियों को उनके विचार, संघर्ष एवं त्याग को आत्मसात करना चाहिए। पुण्यतिथि पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के तत्वाधान में आयोजित हुई। मंच के अध्यक्ष रौशन शर्मा ने कहा कि इनकी सही मायने में श्रद्धांजलि तभी होगी जब किसान उनके बताए रास्ते पर चलते हुए अपनी हक की लड़ाई खुद लड़ने के लिए निकलेंगे। उनके जन्मस्थली क्षेत्र को सरकार सिंचाई से वंचित करना चाहती है। किसान 11 मार्च को अपने हक और आवाज को बुलंद करने के लिए हमीद नगर पुनपुन परियोजना से सिंचाई के सवाल पर जिला मुख्यालय अरवल ट्रैक्टर मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो तभी किसान नेता शर्मा जी के प्रति श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में रामस्वार्थ शर्मा, अनिल शर्मा, उपेंद्र शर्मा, अभिषेक, बिट्टू, शिव शंकर, कृष्ण शंकर, रवि, बबलु आदि लोग उपस्थित थे। फोटो- 03 मार्च अरवल- 13 कैप्शन- कुर्था के मंझियावां गांव में किसान नेता सह स्वतंत्रता सेनानी पंडित यदुनंदन शर्मा की प्रतिमा के समीप एकजुटता दिखाते किसान नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।