Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादRetired Teacher Duped by Thieves in Jehanabad Car Bag Stolen

उचक्के ने झांसा दे सेवानिवृत शिक्षक की कार से रुपए रखा बैग उड़ाया

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इस संबंध में गया जिला के बेलागंज थाना अंतर्गत बेलाडीह गांव के निवासी रंगनाथ शर्मा ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना सोमवार की बताई गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 18 Sep 2024 04:37 PM
share Share

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के अरवल मोड़ के समीप एक गैरेज के पास से उचक्कों के गिरोह ने सेवानिवृत्त एक शिक्षक को झांसा देकर उनकी कार से एक बैग उड़ा लिया जिसमें रुपये, बैंक के कागजात और एटीएम कार्ड थे। इस संबंध में गया जिला के बेलागंज थाना अंतर्गत बेलाडीह गांव के निवासी रंगनाथ शर्मा ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना सोमवार की बताई गई है। अपने साथ हुई घटना के संबंध में उक्त शिक्षक ने पुलिस को बताया है कि वह अपने गांव से कुछ जरूरी काम को लेकर जहानाबाद आए थे। अपनी चार पहिया वाहन पर वे सवार थे। सदर अस्पताल से कुछ आगे बढ़े तो उस दौरान शहर में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को लेकर जुलूस निकला हुआ था। वह धीरे-धीरे गाड़ी लेकर चल रहे थे। उस दौरान एक लड़का आया और कहा कि आपकी गाड़ी के इंजन से तेल रिस रहा है लेकिन वह अपनी गाड़ी को लेकर आगे बढ़ते गए। जब वह अरवल मोड़ के पास पहुंचे तब एक दूसरा लड़का आकर इंजन से तेल गिरने की बात कही। अरवल मोड के निकट हीं वे एक मिस्त्री के पास गए और अपनी गाड़ी से उतरकर एक मिस्री को बुलाया। मिस्त्री ने चेक किया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, गाड़ी ठीक है। वे वाहन खुद चला रहे थे। जब जाने के लिए गाड़ी स्टार्ट की तो देखा कि ड्राइविंग सीट के बगल में रखा उनका बैग गायब है जिसमें आठ हजार रुपये, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक व अन्य कागजात थे। पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें