Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादProtest in Kurtha Consumers Rally Against High Electricity Bills from Smart Meters

प्रीपेड मीटर की वापसी के लिए किया आंदोलन

नाराज उपभोक्ताओं ने कुर्था बाजार में निकाला जुलूस, बिजली कार्यालय पर किया प्रदर्शन, कुर्था प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वापसी, बिजली दर में वेतहाशा वृद्धि की वापसी, बिजली की आंख मिचौली...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 28 Aug 2024 05:08 PM
share Share

नाराज उपभोक्ताओं ने कुर्था बाजार में निकाला जुलूस, बिजली कार्यालय पर किया प्रदर्शन वक्ताओं ने कहा तमाम उपभोक्ता इस स्मार्ट मीटर के आर्थिक शोषण की मार से हैं बेहाल कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वापसी, बिजली दर में वेतहाशा वृद्धि की वापसी, बिजली की आंख मिचौली बंद करने आदि मांगों को लेकर बिजली उपभोक्ता संघ ने बिजली कार्यालय कुर्था पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में तीन चार सौ की संख्या में महिला, पुरुष, युवा एवं विद्यार्थी शामिल हुए। इससे पहले सभी उपभोक्ता सूर्य मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए और वहीं से जुलूस की शक्ल में विद्रोही चौक से पूरे कुर्था बाजार होते हुए बिजली कार्यालय पर पहुंचे। उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर वापस लो, पुराने मीटर वापस लगाओ आदि नारों के माध्यम से विरोध जताया। बिजली कार्यालय पर एकत्रित जन समूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को लूटने का मशीन है। जब से यह मीटर लगा है तब से तमाम उपभोक्ता इस मीटर के आर्थिक शोषण की मार से बेहाल हैं तथा वे भारी चिंता में है। हमेशा सोचते रहते हैं कि कब मेरा पैसा खत्म हो जाएगा और घर अंधेरे में डूब जाएगा। पुराने मीटर की अपेक्षा स्मार्ट प्रीपेड मीटर में दोगुना- तिगुना ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है। हालांकि विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस भी चौकस थी। बीडीओ निशा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, पीएसआई स्मिता उपाध्याय, रूपेश कुमार, दिलीप कुमार, एएसआई चंद्रदेव महतो, शंभु शाह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन कई पुलिस बलों को लेकर जुलूस के साथ साथ चल रहे थे। बिजली ऑफिस के बाउंड्री वॉल के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। सिर्फ 8 लोगों की टीम को ज्ञापन देने के लिए सहायक अभियंता इमरान अंसारी से मिलने की अनुमति दी गई। बिजली विभाग के सहायक अभियंता इमरान अंसारी ने प्रतिनिधि मंडल से तीन दिनों के अंदर 10 उपभोक्ताओं की लिस्ट मांगी जहां प्रीपेड मीटर व सामान्य मीटर लगाकर दोनों की रीडिंग से उपभोक्ताओं को संतुष्ट कर सकें। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगे पूरी न हुई तो हमलोग आगे जोरदार आंदोलन करेंगे। जुलूस को अवधेश यादव, रूपेश कुमार, आदित्य कुमार, रमेश कुमार, संजीत कुमार, सुनील चौधरी, फातिमा खातून, रुन्ति देवी आदि ने संबोधित किया। उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने की कोशिश कुर्था में प्रीपेड मीटर में बिजली बिल अधिक आने एवं गड़बड़ी होने को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर बुधवार सुबह से ही विधुत विभाग व स्मार्ट प्रीपेड कंपनी के अधिकारी वार्ता को लेकर कुर्था थाना पहुंचे। जहां उपभोक्ताओं की समस्या को जानने व उनको समझाने के लिए प्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं को बुलाया गया। बिजली विभाग के सहायक अभियंता इमरान अंसारी, बीडीओ निशा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, कनीय अभियंता सूरज कुमार, इंटेली स्मार्ट कंपनी के एक्सक्यूटिव कुणाल कुमार, कमलेश कुमार, प्रीपेड मीटर वेंडर ने उनको हो रही भ्रांति से अवगत कराया। हालांकि इस दौरान एक दो उपभोक्ता ही संतुष्ट हो पाए। ज्यादातर उपभोक्ताओं की नाराजगी बनी रही। सुबह में उपभोक्ताओं से वार्ता विफल साबित हुआ और बिजली कार्यालय के सामने उन्होंने अपना विरोध जताया। फोटो-28 अगस्त अरवल-07 कैप्शन-कुर्था बाजार में प्रीपेड मीटर में बिजली बिजली अधिक आने को लेकर प्रदर्शन करते उपभोक्ता। फोटो-28 अगस्त अरवल-08 कैप्शन-कुर्था में बुधवार को बिजली उपभोक्ताओं की समस्या सुनते विद्युत अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें