श्रम विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन
कुर्था, एक संवाददाता।इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि श्रम विभाग द्वारा 16 तरह के लाभकारी योजनाएं लेबर डिपार्टमेंट के तहत मजदूरों को दिया जा...

कुर्था, एक संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग द्वारा कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित मानिकपुर बाजार, कुर्था प्रखंड परिसर एवं नदौरा गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन द्वारा किया गया। इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि श्रम विभाग द्वारा 16 तरह के लाभकारी योजनाएं लेबर डिपार्टमेंट के तहत मजदूरों को दिया जा रहा है। छूटे हुए मजदूरों को जल्द निबंधन कर इसका लाभ लेना चाहिए। वहीं कला टीम अरवल ने मजदूरों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लेबर डिपार्टमेंट द्वारा दी जा रही 16 तरह की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया एवं प्रदर्शन के माध्यम से दिखलाया।
कार्यक्रम में मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी सहित दर्जनों मजदूरों ने भाग लिया। फोटो- 16 मई अरवल- 06 कैप्शन- कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर बाजार में नुक्कड़ नाटक करते कलाकार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।