अनुसूचित जाति के लोगों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
कलेर, निज संवाददातासेवा अभियान के तहत ग्राम सभा सह जन सुनवाई में विशेष प्रशिक्षित संसाधन सेवी के द्वारा प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया गया।

कलेर, निज संवाददाता प्रखंड की दक्षिणी कलेर पंचायत अंतर्गत बुलाकी बीघा महादलित टोला में डॉ आंबेडकर समग्र विकास सेवा अभियान के तहत सरकार आपके द्वार को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण भी किया गया जिसमें लाभार्थियों के द्वारा भौतिक एवं लिखित प्रतिवेदन तैयार करते हुए मामलों को मौके पर निष्पादन भी किया गया। सेवा अभियान के तहत ग्राम सभा सह जन सुनवाई में विशेष प्रशिक्षित संसाधन सेवी के द्वारा प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दक्षिणी कलेर पंचायत के पंचायत सेवक कुंदन कुमार ने की, जिसमें विभिन्न विभाग की सहभागिता थी।
इसके उद्देश्य के बारे में पंचायत सेवक ने कहा कि विशेष सेवा शिविर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समुदाय एवं वंचित वर्ग के लोगों को इसके माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाओं को सत प्रतिशत लाभ देना है। उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से 22 तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। अंबेडकर समग्र विकास सेवा अभियान के दौरान बहुत से मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया तथा जो जटिल प्रक्रिया थी उसका निष्पादन करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम के अंतर्गत दर्जनों लोगों ने उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं को रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।