रेल यात्री ध्यान दें! पटना-सिकंदराबाद समेत बिहार से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें रद्द, देख लें पूरी लिस्ट
Indian Railway: पूर्व मध्य रेल के दिसंबर तक चलायी जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी है।
Indian Railway: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रेलवे ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में पूर्व मध्य रेल के दिसंबर तक चलायी जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी है।
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
● 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 16 से 30 दिसंबर, 07255 और 56 सिकंदराबाद व हैदराबाद-पटना स्पेशल 18 दिसंबर से एक जनवरी
● 03251 दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल 15-30 दिसंबर, 03252 एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 17 दिसंबर से एक जनवरी
● 03230 पटना-पुरी स्पेशल 12 से 26 दिसंबर, 03229 पुरी-पटना स्पेशल 13 से 27 दिसंबर
● 03325 धनबाद-कोयंबटुर स्पेशल 18 से 25 दिसंबर, 03326 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 21 से 28 दिसंबर
● 03201 राजगीर-पटना स्पेशल, 03202 पटना-राजगीर स्पेशल, 03206 पटना-किऊल स्पेशल, 03205 किउल-पटना स्पेशल, 03656 गया-पटना स्पेशल और 03655 पटना-गया स्पेशल का परिचालन 14 से 31 दिसंबर तक रद्द रहेगा
● 03668 गया-पटना स्पेशल और 03667 पटना-गया स्पेशल का परिचालन 12 दिसंबर से 7 जनवरी तक निरस्त रहेगा