पाकिस्तान में छपते हैं भारतीय जाली नोट, बिहार में होता है धंधा; मोतिहारी पुलिस के एक्शन में बड़ा खुलासा
पाकिस्तान में छपे भारतीय जाली नोट नेपाल के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रहे हैं। गिरफ्तार धंधेबाजों से कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं। अन्य एजेंसियों को भी सूचना दी है। जरूरत पड़ने पर धंधेबाजों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी।
बिहार के पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को बरामद 1.95 लाख के जाली नोट पाकिस्तान में छपे थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज नजरे शमशाद ने बताया है कि पाकिस्तान में छपे नोट नेपाल के रास्ते उसे मिले थे। इसे लेकर पटना से जम्मूतवी एक्सप्रेस से वे जम्मू-कश्मीर जानेवाले थे। इससे पहले भी वे जाली नोटों की तीन खेप जम्मू-कश्मीर पहुंचा चुका है।
एसपी ने बताया कि धंधेबाज नजरे शमशाद भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। उसके साथ भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र निवासी मो.वारिस व पटना जिले के सिगोडी थाना क्षेत्र निवासी मो. जाकिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। धंधेबाजों के पास से 500-500 रुपये के 390 जाली नोट, चोरी की बाइक व काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किये गये हैं। एसपी ने कहा कि पाकिस्तान में छपे भारतीय जाली नोट नेपाल के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रहे हैं। गिरफ्तार धंधेबाजों से कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं। अन्य एजेंसियों को भी सूचना दी है। जरूरत पड़ने पर धंधेबाजों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। एसपी ने बताया कि धंधेबाज नजरे शमशाद ने बताया है कि पूर्व में वह तीन बार जाली नोटों की खेप नेपाल से ले जाकर जम्मू कश्मीर पहुंचा चुका है।
एनआईए समेत कई एजेंसियों ने की पूछताछ
धंधेबाजों के पकड़े जाने पर कई सुरक्षा एजेंसियां एनआईए, रॉ, एटीएस, मिलिट्री इंटेलिजेंस आदि एजेंसियां उनसे पूछताछ कर चुकी है। बताया जाता है कि नजरे शमशाद की तलाश सुरक्षा एजेंसियों को थी। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमारी टीम में एएसपी शिखर चौधरी, बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, दारोगा कामेश्वर सिंह, संजय कुमार यादव, अंबेश कुमार, त्रिभुवन कुमार, किशन कुमार पासवान आदि शामिल थे। सभी पुरस्कृत किये जाएंगे।
नेपाल का राजेश सहनी है जाली नोटों का सप्लायर
पाकिस्तान में छपे जाली नोट अलग-अलग रास्तों से नेपाल पहुंचता है। नेपाल में सिंडिकेट से जुड़े लोग इसकी डिलीवरी करते हैं। धंधेबाजों ने पुलिस को बताया है कि पाकिस्तान में छपे जाली नोट नेपाल के मुरली चक निवासी राजेश सहनी उन्हें मुहैया कराता है। पूर्व में भी राजेश सहनी का नाम सामने आ चुका है
जम्मू कश्मीर के सरफराज के इशारे पर काम करता है नजरे शमशाद
पुलिस के अनुसार, जम्मू कश्मीर के सरफराज के इशारे पर जाली नोटों के धंधेबाज काम करते हैं। इसके लिए सरफराज धंधेबाजों के आने-जाने की व्यवस्था करता है। वह ट्रेन का ऑनलाइन टिकट उन्हें भेजता है। सूत्र बता रहे हैं कि सरफराज को भी जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। धंधेबाजों को पूर्वी चंपारण के रक्सौल में चोरी की गाड़ी मुहैया कराई गई थी। इस गाड़ी से धंधेबाज पटना पहुंचकर वहां से जम्मूतवी एक्सप्रेस से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होते।
बंजरिया थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर दबोचा
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुरुवार को बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच 28 ए पर वाहन चेकिंग चल रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि बिना नंबर की बाइक से धंधेबाज जाली नोट लेकर खड़वा पुल की तरफ आ रहे हैं। एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में टीम ने नाकाबंदी कर सघन वाहन चेकिंग शुरू की। इस दौरान तीनों धंधेबाज बाइक घुमाकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने खदेड़कर सभी को पकड़ लिया।