Hindi Newsबिहार न्यूज़In Vaishali Bihar two person died after consuming liquor one youth serious

वैशाली में जहरीली शराब पीकर दो की मौत? बिहार पुलिस पर सवाल- कैसे आ रहा दारू, एसपी की अलग थ्योरी

पार्टी के दौरान शराब पीने वाले दो युवकों की मौत हो गई। मामले की छानबीन कर रही पुलिस इसमें अलग थ्योरी दे रही है। लेकिन इस सवाल का जवाब बिहार पुलिस के पास नहीं है कि सख्ती के बड़े बड़े दावे और दारू रोकने के इंतजाम पर भारी भरकम खर्च के बाद भी शराब बिहार में कैसे पहुंच जाती है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, वैशालीSat, 24 Aug 2024 07:06 AM
share Share
Follow Us on

शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीकर मरने का सिलसिला थम नहीं रहा। ताजा मामला वैशाली का है जहां दो युवकों की मौत हो गई और तीसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है। जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव में पार्टी के दौरान शराब में जहर मिलाकर पिलाने से दो युवकों की मौत हो गई। मामले की छानबीन कर रही पुलिस इसमें अलग थ्योरी दे रही है। लेकिन इस सवाल का जवाब बिहार पुलिस के पास नहीं है कि सख्ती के बड़े बड़े दावे और दारू रोकने के इंतजाम पर भारी भरकम खर्च के बाद भी शराब बिहार में कैसे पहुंच जाती है। यहां बताना जरूरी है कि सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।

विदुपुर की इस घटना में एक अन्य युवक शराब पीकर गंभीर रूप से बीमार है जिसका इलाज पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में एक मृतक युवक शौर्य कुमार उर्फ छोटू के पिता ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 22 वर्षीय छोटू निजी कंपनी में टेक्नीशियन था। छोटू के पिता बिपिन राय ने रोहित कुमार समेत पांच लोगों के विरुद्ध शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया। कहा कि आरोपियों ने खाने पर बुलाया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर, समस्तीपुर में अब तक दो की जान गई

दूसरा मृतक लखनी गांव के सूदन राय के 31 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार है। छोटू के बहनोई गंगाब्रिज थाने के तेरसिया दीवानटोक निवासी 35 वर्षीय कमलेश कुमार का इलाज चल रहा है।बुधवार की शाम छोटू, कमलेश और सतीश ने गांव में ही मुर्गा पार्टी की थी। इस दौरान शराब में कुछ मिलाकर तीनों को पिला दिया गया। कुछ घंटों बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई तो हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पटना रेफर किया गया, जहां छोटू और सतीश की मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस अपनी अलग थ्योरी दे रही है। वैशाली एसपी हरकिशोर राय का कहना है कि पार्टी के लिए तीनों को फोन कर बुलाया गया था। खाने-पीने की सामग्री में कुछ जहरीला पदार्थ मिला दिया गया। इलाज के दौरान पटना में दो युवकों की मौत हो चुकी है और तीसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में शराब का नाम भी नहीं लेना चाहती जबकि परिजन खुलकर कह रहे हैं कि पार्टी में सबने शराब पी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें