मुंगेर में दारोगा पर कटार से हमला, झगड़ा सुलझाने गए SI पर भीड़ का अटैक, अस्पताल में भर्ती
मुंगेर में दो पक्ष के बीच हो रहे झगड़ा को छुड़ाने गई पुलिस पर भीड़ द्वारा हमला कर दिया। जिसमें दरोगा घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने कटार से हमला किया था।

बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अररिया में दारोगा की हत्या के बाद अब मुंगेर में पुलिस को निशाना बनाया गया। मुफस्सिल थाना अंतर्गत नंदलालपुर में दो पक्ष के बीच हो रहे झगड़ा को छुड़ाने गई पुलिस पर भीड़ द्वारा हमला कर दिया। जिसमें दरोगा घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें नर्सिंग होम ले जाया गया है। दरअसल दरोगा संतोष कुमार पुलिस बल के साथ नंदलालपुर में दो पक्ष के बीच झगड़ा छुड़ाने पहुंचे थे। इसी दौरान संतोष कुमार पर बदमाशों ने कटारी से जानलेवा हमला कर दिया।
गंभीर हालत में दरोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसडीपीओ अभिषेक आनंद मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।