Hindi Newsबिहार न्यूज़6 arrested in Araria ASI murder case there was ruckus in wedding ceremony

अररिया में दारोगा की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, शादी में हुआ था बवाल

अररिया जिले में बिहार पुलिस के दारोगा राजीव कुमार मल्ल की हत्या के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस शादी समारोह में एक अपराधी को पकड़ने गई थी, वहां बवाल हो गया था। धक्कामुक्की में दारोगा गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

एएनआई अररियाFri, 14 March 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
अररिया में दारोगा की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, शादी में हुआ था बवाल

बिहार के अररिया जिले में दारोगा राजीव कुमार मल्ल उर्फ राजीव रंजन की हत्या के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ललित कुमार यादव, प्रभु यादव, प्रमोद यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन यादव के रूप में हुई है। अररिया के फुलकाहा थाने में तैनात दारोगा राजीव कुमार टीम के साथ दो दिन पहले लक्ष्मीपुर गांव में एक शादी समारोह में अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने गए थे। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया और दारोगा बेहोश हो गए। उनकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई। भीड़ अपराधी को भी पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गई।

डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने गुरुवार को कहा कि पुलिस आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट मामले में आरोपी अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने गई थी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार किया, स्थानीय ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पुलिस और ग्रामीणों की झड़प हो गई। इस दौरान दारोगा बेहोश होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:सीमांचल में होली नहीं मनाएंगे पुलिस वाले,दारोगा की गैर-इरादतन हत्या में 2 अरेस्ट
ये भी पढ़ें:बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ाया

एएनआई से बात करते हुए डीएसपी फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा ने कहा, "अनमोल यादव नाम के एक अपराधी के लक्ष्मीपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी, एक दारोगा और अन्य अधिकारियों ने छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय ग्रामीणों का पुलिस के साथ विवाद हो गया। भीड़ अनमोल यादव को छुड़ाने में कामयाब रही।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।