बेगूसराय में दोस्तों ने ही युवक को मार डाला, लाइब्रेरी की छत पर गला रेतकर हत्या, गुस्साई भीड़ का बवाल
बेगूसराय के बरौनी में दोस्तों ने ही युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। लाइब्रेरी की छत पर युवक का शव मिला। हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी।

बेगूसराय के बरौनी के गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट के वार्ड- 12 में हाजीपुर पोखर के पास पुस्तकालय भवन की छत पर शनिवार की रात विशेश्वर साह के 23 वर्षीय पुत्र राणा कुमार की तेज हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी। घटनास्थल पर पेप्सी कोड ड्रिंक्स की बोतल, डिस्पोजल ग्लास, बेल्ट, गमछा समेत अन्य खाने पीने बिखरा हुआ सामान पाया गया। आशंका जताई जाती है कि कुछ मित्रों ने ही साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।
रविवार की सुबह करीब छह बजे ही आक्रोशित लोगों ने बरौनी-जीरोमाइल मुख्य सड़क जाम कर दी। सूचना पाकर गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया।इस दौरान सदर डीएसपी टू इमरान अहमद,बरौनी इंस्पेक्टर रंजन कुमार ठाकुर, जीरोमाइल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, जीरोमाइल थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार,एसआई जितेंद्र कुमार, मो आलम गिरि समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हुए।
घटना के बाद लोग एसपी के आने की मांग पर डटे थे। साथ ही, हत्यारों की तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे। वहीं समाजसेवी पार्षद अधिवक्ता चंदन कुमार, संजीव प्रसाद सिंह, हरि कुमार, मिंटू कुमार, राम प्रकाश महतो, माणिक चंद्र महतो, श्यामदेव चौधरी आदि के प्रयास से करीब 4 घंटे से लगे जाम को हटाया गया। इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ।