Hindi Newsबिहार न्यूज़If you are going to buy car then must know this rule otherwise will be fined

गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो यह नियम जरूर जान लें, नहीं तो लग जाएगा जुर्माना

बिहार में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) वाली गाड़ियों की खरीद और बिक्री पर सख्ती की जा रही है। अगर आप निकट भविष्य में कोई गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं तो एचएसआरपी के साथ ही लें, नहीं तो जुर्माना भरना पड़ जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 28 Dec 2024 07:53 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप कोई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो यह जरूर देख लें कि उसकी नंबर प्लेट कौन-सी है, नहीं तो आपको भारी जुर्माना पड़ सकता है। दरअसल, बिहार में बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट (एचएसआरपी) के गाड़ी खरीदना और बेचना महंगा पड़ेगा। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। परिवहन विभाग ने बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के गाड़ी खरीदने और बेचने वालों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। इस संबंध में विभाग ने शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिया है। परिवहन विभाग के अनुसार बिना एचएसआरपी के नए वाहनों को बेचने पर वाहन विक्रेता का व्यापार प्रमाण पत्र भी निलंबित किया जाएगा। वहीं ऐसे वाहनों की डिलीवरी लेने वाले ग्राहकों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

बिहार परिवहन विभाग जल्द ही बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ सघन अभियान शुरू करेगा। इसके पूर्व भी जिलों में बिना एचएसआरपी लगे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। विभागीय आदेश में कहा गया है कि एक अप्रैल, 2019 से निबंधित सभी प्रकार के नए वाहनों में एचएसआरपी लगाया जाना संबंधित वाहन निर्माता और डीलरों का दायित्व है।

ये भी पढ़ें:गाड़ी चलाई नहीं पर कट गया चालान, बिहार में हजारों लोग परेशान

इसके लिए क्रेता से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाना है। एक अप्रैल, 2019 के पहले के निबंधित वाहनों के मालिकों को संबंधित कंपनी के नजदीकी डीलर से संपर्क कर अपने वाहन पर एचएसआरपी लगवाना है। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

एचएसआरपी सुरक्षित नंबर प्लेट होती हैं। इन्हें एल्यूमिनियम से बनाया जाता है। इस पर एक स्टीकर की तरह दिखने वाला होलोग्राम लगा होता है, जिससे उस गाड़ी की पूरी जानकारी पता लग सकती है। इसे सुरक्षित नंबर प्लेट माना जाता है। एचएसआरपी को आसानी कॉपी नहीं किया जा सकता है। इसमें एक अनूठा लेजर कोड भी होता है, जिसे मिटाया नहीं जा सकता है। खास बात यह है कि हर गाड़ी का कोड अलग-अलग होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें