हमारी सरकार बनेगी तो EVM हटाएंगे, बोले तेजस्वी यादव
- तेजस्वी यादव ने कहा है कि रेफरी-अंपायर तो छोड़िए, चुनाव आयोग अब दर्शक भी नहीं रहा। वह भाजपा का चियर्स-लीडर बन चुका है। उन्होंने लिखा कि 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन निर्वाचन आयोग ने एक दिन में तीन प्रेस कान्फ्रेंस की थी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जब केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तो हम जीतने के बाद ईवीएम को हटाएंगे। उन्होंने चुनाव आयोग की आलोचना की और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग विपक्ष के प्रश्नों, शंकाओं और शिकायतों के समाधान में विफल रहा है।
रेफरी-अंपायर तो छोड़िए, चुनाव आयोग अब दर्शक भी नहीं रहा। वह भाजपा का चियर्स-लीडर बन चुका है। उन्होंने लिखा कि 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन निर्वाचन आयोग ने एक दिन में तीन प्रेस कान्फ्रेंस की थी। पांच घंटों तक मतगणना रुकवा दी थी। रात के दो बजे तक परिणाम की घोषणा हुई थी। ईवीएम पर लोगों को संदेह रहता है।
वहीं, बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी ने बिहार में जनवरी 2025 में घटित 137 आपराधिक घटनाओं की सूची जारी की। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध की घटनाओं पर सरकार बेसुध है।
राज्य में पांच पार्टियों के सौजन्य से सरकार चल रही है। उन्होंने इसे सबसे खराब शासन की संज्ञा दी। वहीं, दूसरी ओर, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से 82 आपराधिक घटनाओं की सूची जारी की।