पांचों उंगली एक जैसी नहीं होती; तेजस्वी के सावन में मछली खाने पर बोले तेज प्रताप यादव
तेजस्वी यादव के सावन में मछली खाने वाले वीडियो पर पहली बार उनके बड़े भाई और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया कि पांचों उंगली एक जैसी नहीं होती, सबकी जुबान का स्वाद अलग होता है। हालांकि तेजस्वी को नॉनवेज नहीं खाने की सलाह वो दे चुके हैं।
लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सावन में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ मछली खाने वाले वीडियो पर खूब हंगामा हुआ। विरोधियों ने जमकर निशाना साधा था। उस मामले पर तेजस्वी के बड़े भाई और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप ने बताया कि वो भी पहले नॉनवेज खाते थे, लेकिन बीते कई सालों से वो शुद्ध शाकाहारी हो गए हैं। उनका मन आध्यात्म की ओर चल गया है। कई बार तेजस्वी को भी नॉनवेज नहीं खाने की नसीहत दे चुके हैं।
तेज प्रताप ने कहा कि जिस तरह पांचों उंगली एक जैसी नहीं होती है। वैसे ही सभी लोगों की जुबान का स्वाद भी अलग-अलग होता है। कोई खीर खाता है, कोई पूड़ी खाता है, कोई मांस खाता है। जिसकी जो इच्छा हो वो खाए। वैसे भी किसी के धर्म खाने, रहन-सहन, पहनावे पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। तेज प्रताप ने कहा कि अगर किसी को मार खाएंगे, तो उसे दर्द होगा। जब सुई चुभोने पर दर्द होता है। तो फिर छुरी से काटने पर कितना दर्द होता होगा।
लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सावन में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ मछली खाने वाले वीडियो पर उनके बड़े भाई और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप ने बताया कि वो भी पहले नॉनवेज खाते थे, लेकिन बीते कई सालों से वो शुद्ध शाकाहारी हो गए हैं। उनका मन आध्यात्म की ओर चल गया है। कई बार तेजस्वी को भी नॉनवेज नहीं खाने की नसीहत दे चुके हैं।
तेज प्रताप ने कहा कि जिस तरह पांचों उंगली एक जैसी नहीं होती है। वैसे ही सभी लोगों का स्वाद भी अलग-अलग होता है। कोई खीर खाता है, कोई पूड़ी खाता है, कोई मांस खाता है। जिसकी जो इच्छा हो वो खाए। वैसे भी किसी के धर्म खाने, रहन-सहन, पहनावे पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। तेज प्रताप ने कहा कि अगर किसी को मार खाएंगे, तो उसे दर्द होगा। जब सुई चुभोने पर दर्द होता है। तो फिर छुरी से काटने पर कितना दर्द होता होगा।
|#+|
तेज प्रताप ने कहा कि वो बचपन से ही पूजा-पाठ करते आए हैं। अब हम पूरी तरह वेजीटेरियन हैं। आपको बता दें तेजस्वी यादव के मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में सावन के दौरान मछली खाने पर खूब हंगामा हुआ था। और विरोधी दलों ने जमकर हमला बोला था। जिसके बाद तेजस्वी ने साफ किया था कि ये वीडियो सावन से एक दिन पहले का है। हालांकि उस पर भी सियासत जमकर हुई थी।