Hindi Newsबिहार न्यूज़akhilesh yadav is not receiving my phone he is doing wrong said tej pratap yadav

फोन नहीं उठा रहे गलत कर रहे हैं, किस बात के बाद अखिलेश नहीं उठाते तेज प्रताप का कॉल; जानें

तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या इसके बाद अखिलेश यादव का फोन उनके पास आय़ा था? तब तेज प्रताप यादव ने कहा कि नहीं फोन तो नहीं आया। फोन नहीं उठा रहे हैं वो तो गलत कर रहे हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 Oct 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक यूट्यूब चैनल से खुल कर बातचीत की है। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी जिंदगी की कई पहलुओं पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनका फोन नहीं उठाते हैं। जब इस साक्षात्कार में तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव से उनकी बातचीत होती है? इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अखिलेश जी से वीडियो कॉल पर बातचीत होती है। जब इस साक्षात्कार मे तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि आपने उनको मोटापे पर कुछ कह दिया था। इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हां तो पेट निकल जाएगा तो क्या बोलेंगे, मोटा ही ना हो गए हैं...ऐसा नहीं ना बोलेंगे कि भैंस हो गए हैं। 

तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या इसके बाद अखिलेश यादव का फोन उनके पास आय़ा था? तब तेज प्रताप यादव ने कहा कि नहीं फोन तो नहीं आया। फोन नहीं उठा रहे हैं वो तो गलत कर रहे हैं। फोन उनको उठाना चाहिए। उनसे मेरा पारिवारिक संबंध है। मेरी बहन वहां है और अखिलेश जी और उनके परिवार का हम सम्मान करते हैं। लेकिन अभी वो फोन नही उठा रहे हैं। हम लगातार उनको फोन किए वीडियो कॉल मेरा रिसीव नहीं किए। 

कहीं होंगे, बिजी होंगे वो...अपने काम में भी लोग व्यस्त रहते हैं तो कई बार फोन नहीं देख पाते हैं। लेकिन पहले उठा लेते थे मेरा फोन लेकिन अब फोन उठाना बंद कर दिए हैं। बहुत लोग ऐसे होते हैं उनको वीडियो कॉल पर बात करने में शर्म आ जाता है। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि बहुत लोग जब चांद पर चले जाते हैं जब काफी ऊपर चले जाते हैं तो सोचते हैं कि वीडियो कॉल पर मेरा स्क्रीनशॉट लेकर चीप हरकत करेगा। हम किसी का भी वीडियो कॉल उठा लेते हैं, मेरे अंदर यह सब नेचर नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें