Hindi Newsबिहार न्यूज़IAS Sanjeev Hans arrested in money laundering case ED arrests former MLA Gulab Yadav

ED केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव अरेस्ट, IAS संजीव हंस पर भी गिरफ्तारी की तलवार

मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस संजीव हंस के साझेदार पूर्व विधायक गुलाब यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दिनभर ईडी की टीमों ने संजीव हंस और उनके करीबियों के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। हंस पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 Oct 2024 10:35 PM
share Share

आईएएस संजीव हंस के साझेदार पूर्व विधायक गुलाब यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। संजीव हंस पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गुलाब यादव को दिल्ली से पकड़ा गया। इससे पहले दिनभर ईडी की अलग-अलग टीमों ने संजीव हंस और उनके करीबियों के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पटना में उनके सरकारी आवास और दिल्ली में उनसे जुड़े लोगों के तीन ठिकानों की तलाशी ली गई।

ईडी की यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। पटना में संजीव हंस के बोर्ड कॉलोनी स्थित सरकारी आवास तथा दिल्ली में हंस के करीबी प्रवीण चौधरी समेत दो अन्य के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में हुई कार्रवाई के क्रम में ईडी के हाथ संपत्ति में निवेश के कई अहम दस्तावेज लगे हैं। साथ ही, बैंक में जमा नकदी की जानकारी भी मिली है। प्रवीण चौधरी मूल रूप से मधुबनी का रहने वाला है और संजीव हंस का करीबी है। संजीव हंस के पटना स्थित ठिकाने से क्या-क्या बरामद हुआ, इस बारे में ईडी फिलहाल कोई जानकारी साझा करने से बच रही है।

ये भी पढ़ें:संजीव हंस ने प्री-पेड मीटर लगाने वाली कंपनी से कमीशन में ली थी मर्सिडीज

ईडी सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की पहल पर बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ दिनों पहले ही आईएएस हंस व पूर्व विधायक गुलाब यादव, संजीव हंस की पत्नी सहित अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। सूत्रों की माने, तो संबंधित नए केस के आधार पर ईडी ने अपनी आज की कार्रवाई को अंजाम दिया।

पहले भी हुई थी छापेमारी

संजीव हंस और उनके करीबियों के यहां पूर्व में हुई छापामारी में सोने-चांदी के जेवरात, नकदी के साथ ही निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं। संजीव हंस के पास दिल्ली, मोहाली समेत अन्य स्थानों पर संपत्ति की जानकारी भी सामने आई है। मालूम हो कि संजीव हंस पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके संपत्ति अर्जित करने के अलग-अलग मामले चल रहे हैं। जुलाई में भी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। इसके बाद, पिछले महीने भी दिल्ली, पटना के साथ ही पंजाब में कुछ स्थानों पर ईडी ने दबिश दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें