दहेज हत्या में पति गया जेल, 5 साल बाद बेटी संग धराई पत्नी; प्रेमी संग मना रही थी...
शादी के एक साल तक सब ठीक रहा। महिला एक दिन प्रेमी संग फरार हो गई और मायके वालों ने पति व ससुर पर दहेज हत्या का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने बगैर सच्चाई जाने पति को जेल भेज दिया।
जिस पत्नी की हत्या के आरोप में युवक को जेल की काटनी पड़ी थी वह महिला 5 साल बाद एक बेटी के साथ घर लौटी। मामला बिहार के नालंदा जिले का है। महिला ने 6 साल पहले परिवार वालों से झगड़ा कर अपने मनपसंद युवक के साथ लव मैरिज की थी। शादी के साल भर बाद ही उसका मन बदल गया और बिना किसी को कुछ बताएं घर से गायब हो गई थी। युवती के गायब होने पर उसके मायके वालों ने पति और ससुर पर हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया जिसमें पुलिस ने पति को जेल भेज दिया। उधर पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई और दोनों ने शादी कर ली।
मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र के चौरासी गांव का है। साल 2015 में युगल पासवान के पुत्र कुंदन कुमार ने पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के अंडारी गांव के हरिश्चंद्र पासवान की पुत्री सुधा कुमारी से लव मैरिज शादी की थी। दोनों करीब एक साल तक साथ रहे। सुधा एक दिन अचानक गायब हो गई। बेटी के गायब होने पर ससुराल वालों के खिलाफ मृतका के पिता हरिश्चंद्र पासवान ने दहेज हत्या का मामला हिलसा कोर्ट में दर्ज कराया था। पुलिस ने पति और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि महिला धमदाहा गांव में आई हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस महिला को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी और बगैर किसी को बताए दूसरी शादी कर ली थी। जब उसे पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया तो महिला ने कहा कि वह दूसरे पति के साथ ही रहना चाहती है।
कोर्ट के आदेश के बाद महिला को दूसरे पति के साथ भेज दिया गया । मगर सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस इस मामले में किस तरह अनुसंधान की जो बिना अपराध किया युवक को जेल जानी पड़ी। इस मामले में नगरनौसा थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर महिला को उसके दूसरे पति के हवाले कर दिया गया है। अनुसंधान में चूक पर पुलिस कुछ नहीं बोल रही है।