पहले लव मैरिज फिर धर्म परिवर्तन, महिला ने बेचने की कोशिश का भी लगाया आरोप
महिला ने बताया कि हबीबपुर निवासी युवक ने उसके साथ प्रेम विवाह के बाद उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया। शादी के बाद एक बच्चे होने पर उसे प्रताड़ित कर हैदराबाद में बेचने का प्रयास किया।
बिहार के भागलपुर जिले में एक महिला ने आरोप लगाया है कि प्रेम विवाह के बाद जबरन उनका धर्म परिवर्तन करा उन्हें बेचन की साजिश रची गई। मूल रूप से नेपाल की महिला ने प्रेम विवाह के बाद धर्म परिवर्तन करवाने और बेचने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए हबीबपुर थाने में हबीबपुर निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ आवेदन दिया है।
महिला ने बताया कि हबीबपुर निवासी युवक ने उसके साथ प्रेम विवाह के बाद उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया। शादी के बाद एक बच्चे होने पर उसे प्रताड़ित कर हैदराबाद में बेचने का प्रयास किया। किसी तरह वह जान बचा कर एक बच्चे के साथ भागलपुर पहुंची।
महिला ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय व हबीबपुर थाना में भी लिखित आवेदन दिया है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।