3 करोड़ के लिए दोस्ती का कत्ल? मोतिहारी प्रॉपर्टी डीलर हत्या कांड में खुलासा, जिगरी ने मरवाई गोली
प्रॉपर्टी डीलर विवेक हत्याकांड में आरोपित झुन्ना सिंह उर्फ मोहित को पकड़ने के लिए उसके ऊपर 25 हजार रूपया इनाम की घोषणा एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया है। उन्होंने बताया है कि झुन्ना मृतक विवेक का जिगरी दोस्त था।
बिहार के मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर विवेक कुमार की हत्या उसके जिगरी दोस्त झुन्ना सिंह ने करीब तीन करोड़ रुपया हड़पने के लिए गुरुवार को कराया था। मामले में मृतक विवेक के पिता रिटायर्ड सैनिक संजय ठाकुर ने रघुनाथपुर थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने बताया है कि हरसिद्धि के मुरारपुर के संजय सिंह के पुत्र झुन्ना सिंह उर्फ मोहित उनके पुत्र का जिगरी दोस्त बनकर एक साथ कारोबार करता था।
दोनों ने मिलकर कुरियर कम्पनी खोली थी, जो उसके जिगरी दोस्त झुन्ना के नाम पर ही था। दोस्ती बढ़ाकर उसने रुपया हड़पने के लिए अपराधियों के साथ मिलकर झुन्ना ने हत्या करा दी। उन्होंने बताया है कि गुरुवार को करीब 11 बजे दिन में झुन्ना अपनी बाइक में पेट्रोल खत्म होने का बहना बनाकर रघुनाथपुर से विवेक को लक्ष्मीपुर गदरिया ले गया। जहां अपने सहयोगी अपराधी के साथ मिलकर हत्या करा कर फरार हो गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से झुन्ना व अपराधी की शिनाख्त हो चुकी है। झुन्ना की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।
25 हजार का इनाम
प्रॉपर्टी डीलर विवेक हत्याकांड में आरोपित झुन्ना सिंह उर्फ मोहित को पकड़ने के लिए उसके ऊपर 25 हजार रूपया इनाम की घोषणा एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया है। उन्होंने बताया है कि झुन्ना मृतक विवेक का जिगरी दोस्त था। साथ में कारोबार करता था, जो एसआईटी को जांच में मिली है। झुन्ना के अकाउंट को एसआईटी ने खंगाला है। जिसमें करोड़ों रुपया का ट्रांजेक्शन मिला है। कुछ दिनों से पैसा के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। डीएसपी जीतेश पांडे के नेतृत्व में टीम ने रघुनाथपुर से लेकर हत्याकांड में आरोपित झुन्ना के घर तक के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला है। जिसमें हत्या कर भागते हुए झुन्ना व अपराधी का फुटेज पुलिस को मिला है।
सीसीटीवी में दिखा आरोपी
पुलिस के अनुसार फुटेज में झुन्ना अपने मुरारपुर स्थित घर से एक बाइक से पीछे अपराधी को बैठाकर ले जा रहा है, जो फुटेज में दिखा है। मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 48 घंटे में सरेंडर नहीं करने पर अपराधी झुन्ना की सारी संपति जप्त करने व घर की कुर्की करने की कार्रवाई में पुलिस लगेगी। उन्होंने बताया कि झुन्ना के पकड़े जाने के बाद हत्या के षड्यंत्र में शामिल और लोगों का पता चलेगा।