Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband hanged himself after killing wife sensation created by murder and suicide in Bhagalpur Bihar

पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, भागलपुर में मर्डर, सुसाइड से सनसनी; विवाद में उजड़ा परिवार

  • बिहार के भागलपुर में एक युवक ने पहले पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और खुद भी आत्महत्या कर ली। युवक का शव बहियार में एक पेड़ से लटका मिला। घटना शाहकुंट के दामोदरपुर गांव की है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, शाहकुंड, एक संवाददाताThu, 13 March 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, भागलपुर में मर्डर, सुसाइड से सनसनी; विवाद में उजड़ा परिवार

बिहार के भागलपुर में एक युवक ने पहले पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और खुद भी आत्महत्या कर ली। युवक का शव बहियार में एक पेड़ से लटका मिला। घटना शाहकुंट के दामोदरपुर गांव की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बेटी दामाद की मौत से युवक के ससुराल वाले काफी दुखी हैं।

मृतकों की पहचान दामोदरपुर निवासी रवि रंजन कुमार उर्फ मुरारी सिंह (28 वर्ष) का उसकी पत्नी प्रीति देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के बीच विवाद होते रहता था। गांव में रंजन का दूसरा मकान है, जहां मंगलवार की रात उसकी मां और उसके बच्चे थे। पत्नी पुराने घर आई थी। ग्रामीणों के अनुसार रंजन ने लकड़ी से मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद घर से आधा किमी की दूरी पर बहियार में बबूल के पेड़ पर फंदा लगाकर उससे झूल गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ाया

बुधवार को ग्रामीण जब बहियार में शव होने की सूचना देने उसके घर पहुंचे, तो वहां उसकी पत्नी का भी शव मिला। वहां खून से सना लकड़ी का टुकड़ा भी मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि पति-पत्नी में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

शादी समारोह में मिली हत्या की सूचना

दामोदरपुर गांव में पुत्री की हत्या होने के कुछ देर बाद दामाद के आत्महत्या करने की सूचना से पिता नारायण सिंह मर्माहत हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे जगरिया निवासी छत्रपाल ने कहा कि वे बांका एक शादी समारोह में गए थे। इस घटना की सूचना मिलने के बाद यहां पहुंचे हैं। उन्होंने घटना के कारणों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया। उधर गांव में इस बात की चर्चा है कि रवि रंजन इन दिनों चिड़चिड़ा रहता था।

ये भी पढ़ें:शादी की पहली सालगिरह पर देर आया पति, पत्नी ने कर दिया खौफनाक कांड

अनाथ हुए दो मासूम

माता-पिता की मौत के बाद दो मासूम अनाथ हो गए। घटना के बाद इन दोनों बच्चों को उनकी नानी अपने साथ ले गई। घर में बूढ़ी मां है। ज्ञात हो कि मंगलवार रात को पति रवि रंजन कुमार उर्फ मुरारी सिंह ने अपनी पत्नी प्रीति देवी की लकड़ी से मारकर हत्या कर दी और उसके बाद अपने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना का पता तब चला जब गांव के लोग शौच को निकले। मृतक को एक तीन साल की बेटी और एक डेढ़ साल का बेटा है। ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल पहले दोनों की शादी हुई थी। पिता की मौत हो गई है। रवि रंजन खेती के साथ मजदूरी भी करता था। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:फेसबुकिया प्यार में असम से बिहार पहुंच गई लड़की, शादी के बाद क्यों ले गई पुलिस
ये भी पढ़ें:बिहार में घोड़े से शराब तस्करी का नया जुगाड़, पेटी के साथ पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढ़ें:बिहार में निजी मुंशी थाना चलाते हैं? थाने से शराब बिक्री कांड में कई खुलासे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।