Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband came late on the first anniversary wife did a horrific act chaos when room opened

शादी की पहली सालगिरह पर देर आया पति, पत्नी ने कर दिया खौफनाक कांड; कमरा खुलते मचा कोहराम

  • भागलपुर में पत्नी ने शादी की सालगिरह पर पति के देर रात घर आने से नाराज होकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पति गांव में ही यज्ञ देखने गया था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधिThu, 13 March 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
शादी की पहली सालगिरह पर देर आया पति, पत्नी ने कर दिया खौफनाक कांड; कमरा खुलते मचा कोहराम

बिहार के भागलपुर में पति के देर घर आने पर नाराज पत्नी ने ऐसा कांड कर दिया कि कोहराम मच गया। गोसाईंदासपुर पंचायत के छींट राघोपुर में पत्नी ने शादी की सालगिरह पर पति के देर रात घर आने से नाराज होकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मिथुन मंडल की पत्नी रूपा कुमारी के रूप में हुई है। परिवार वालों को घटना की जानकारी तब मिली जब पति नाराज पत्नी को मनाने गया। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गए। मृतका के ससुरालवाले पुलिसिया कार्रवाई करने से स्थानीय थाना को मना कर रहे थे। डीएसपी ने कहा कि हर हाल में शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद परिवार वाले राजी हुए। पति मिथुन कुमार ने बताया कि रात में वह अजमेरीपुर बैरिया में हो रहे यज्ञ में मेला देखने के लिए गए हुए थे। पत्नी लगातार फोन कर उसे घर बुला रही थी। ये दिमाग में नहीं था कि12 मार्च को उसकी शादी की सालगिरह है। घर लौटने में देर हो गई। इस कारण वह गुस्सा हो गई और कमरे में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, बाल-बाल बचीं; 2 घायल

शादी की पहली सालगिरह होने के कारण वह ज्यादा दुखी थी। पति ने बताया कि रात करीब एक बजे जब वे घर पहुंचे तो घर का गेट बंद था। उन्होंने किसी को घर में जगाया नहीं। थके-हारे वे सीधे बासा पर जाकर सो गए। सुबह छह बजे पत्नी रूपा ने जगाकर खुद से दवा भी दी थी। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। साढ़े सात बजे जब वे स्नान कर घर के अंदर आए तो कमरा बंद था। कुछ देर तक दरवाजा खोलने को लेकर आवाज लगाई, लेकिन जब गेट नहीं खुला तो धक्का देकर दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो पत्नी हरे रंग के फंदे से लटकी दिखी।

ये भी पढ़ें:बिहार में निजी मुंशी थाना चलाते हैं? थाने से शराब बिक्री कांड में कई खुलासे
ये भी पढ़ें:बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ाया

शादी की पहली सालगिरह होने के कारण वह ज्यादा दुखी थी। पति ने बताया कि रात करीब एक बजे जब वे घर पहुंचे तो घर का गेट बंद था। उन्होंने किसी को घर में जगाया नहीं। थके-हारे वे सीधे बासा पर जाकर सो गए। सुबह छह बजे पत्नी रूपा ने जगाकर खुद से दवा भी दी थी। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। साढ़े सात बजे जब वे स्नान कर घर के अंदर आए तो कमरा बंद था। कुछ देर तक दरवाजा खोलने को लेकर आवाज लगाई, लेकिन जब गेट नहीं खुला तो धक्का देकर दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो पत्नी हरे रंग के फंदे से लटकी दिखी।

|#+|

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारणों का चलेगा पता

मामले को लेकर डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि नाथनगर थाना क्षेत्र के छींट राघोपुर गांव में विवाहिता रूपा कुमारी ने आत्महत्या की है। घटना के पीछे पति द्वारा शादी की पहली सालगिरह पर रात को समय पर नहीं पहुंचना बताया गया है। इस कारण पत्नी ने गुस्से में आकर ऐसी घटना को अंजाम दिया है। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारणों के बारे में पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।