Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband falls into toilet tank 3 including wife die trying to pull him out bhagalpur bihar

शौचालय की टंकी में गिरा पति, निकालने में पत्नी समेत तीन मरे; 1 छैनी के लिए 3 जान कुर्बान

मृतक की पहचान पुनिल यादव 38, पिता दामोदर यादव, साखो देवी 30, पति पुनिल यादव तथा गांव के साढू दिनानाथ यादव 42, पिता पटवारी यादव के रुप में की गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 9 Nov 2024 04:59 PM
share Share

बिहार के भागलपुर में जहरीली गैस से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति, पत्नी और पत्नी का बहनोई शामिल हैं। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है। हादसा जगदीशपुर थाना इलाके के मोदीपुर गांव में शनिवार को हुआ। शौचालय की टंकी में गिरे एक छैनी को निकालने में तीनों की जान चली गयी। जगदीशपुर थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। मृतकों के परिवार के लिए ग्रामीणों की ओर से मुआवजे की मांग की गयी है।

जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीपुर गांव में शनिवार दोपहर शौचालय टंकी के सोखता से चापाकल से निकलने वाले पानी के कनेक्शन के दौरान पति-पत्नी व गांव के रिश्तेदार की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पुनिल यादव 38, पिता दामोदर यादव, साखो देवी 30, पति पुनिल यादव तथा गांव के साढू दिनानाथ यादव 42, पिता पटवारी यादव के रुप में की गई है।

ये भी पढ़ें:दस साल के भाई को बचाने में डूब गई 12 साल की बहन, छठ में नानी घर आया था परिवार

जानकारी के अनुसार पुनिल यादव अपने घर में चापाकल से निकलने वाले पानी के लिए सोखता में कनेक्सन करने टंकी में दिवार खोद रहा था। इस दौरान उसका छैनी टंकी में गिर गया और वह उसे निकालने का प्रयास करते हुए पुलिस यादव टंकी में गिर गया और अंदर ही बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद उसकी पत्नी साखो देवी भी टंकी में घुस गई। लेकिन वह भी बेहोश होकर टंकी में गिर गई।

दोनों के बचाने के लिए गांव के लोग मौके पर जुट गए। साहस करके उनका गांव का संबंधि (साढू) दोनों को निकालने उतरा। लेकिन वह भी टंकी में जाकर बेहोश हो गया और टंकी में गिर गया। तीनों की जहरीली गैस की चपेट में आने से दम घुट कर मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिवारों में चीख पुकार मची है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें