Hindi Newsबिहार न्यूज़12 year old sister drowned while trying to save her ten year old brother in Muzaffarpur Bihar

दस साल के भाई को बचाने में डूब गई 12 साल की बहन, छठ में नानी घर आया था परिवार; गांव में मातम

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने 10 साल के भाई को बचाने के दौरान 12 साल की बहन डूबकर मर गई। डूबते भाई की जान बचाने के लिए बहन अपनी जान की परवाह नही की और नदी में कूद पड़ी। घटना पारू थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है। इस घटना से पीड़ित परिवार समेत पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 02:01 PM
share Share

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने 10 साल के भाई को बचाने के दौरान 12 साल की बहन डूबकर मर गई। डूबते भाई की जान बचाने के लिए बहन अपनी जान की परवाह नही की और नदी में कूद पड़ी। घटना पारू थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है। इस घटना से पीड़ित परिवार समेत पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। उनके माता, पिता, नाना और अन्य घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

,मृत बच्चों की पहचान सरैया थाने के कोल्हुआ निवासी सुनील महतो की पुत्री रितु कुमारी (12) और पुत्र रोहित (10) के रूप में की गयी है। दोनों भाई, बहन बाया नदी नहाने गए थे। इसी दौरान रोहित गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के लिए रितु नदी में छलांग लगा दी। काफी मशक्क्त के बाद उसने अपने भाई को तो बचा लिया, लेकिन खुद डूब गई। घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण भागे-भागे नदी किनारे पहुंचे। उसके बाद शव को बाहर निकाला। आनन-फानन में परिजन रितु को सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:जिउतिया पर महिला की डूबकर मौत, बाढ़ का पानी उतरा तो शव मिला; पर्व में मातम

ग्रामीण नंदकिशोर राय ने बताया कि बाया नदी किनारे छठ घाट बन रहा था। नदी में दर्जनों बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान रोहित गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए रितु नदी में कूद गई। उसने भाई को तो बचा लिया, लेकिन खुद डूब गई। उन्होंने बताया कि लालबाबू महतो को पुत्र नहीं है। वे दामाद, बेटी रूबी और नाती-नातिन को अपने पास रखे हुए हैं। इधर, बच्ची की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

लालबाबू महतो ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व पर बेटी और दामाद गांव आया हुए हैं। दामाद कोलकाता में ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय करते हैं। वह नातिन की मौत से वे बदहवास हैं। रितु तीन भाई-बहनों में बड़ी थी। रितु के पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजन शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। नाना लालबाबू महतो मुखाग्नि देते फफक कर रोने लगे। ग्रामीण सह शिक्षक राकेश पासवान ने बताया कि रितु नहाय खाय के दिन रितु रिश्ते की मामी से हाथों में मेहंदी लगवाकर बहुत खुश थी।

मनियारी में घाट पर युवक डूबा

इधर मनियारी थाने के मथुरापुर स्थित छठ घाट पर गुरुवार की शाम स्व. फुदेनी राम का पुत्र अरुण राम (35) डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला। उसके बाद परिजन शहर इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से युवक को पानी से निकाला। परिजन शहर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

एक अन्य घटना में बूढ़ी गंडक नदी के दादर छठ घाट पर गुरुवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटनास्थल के पास में ही एनडीआरएफ की टीम मौजूद थी। टीम ने युवक के शव को तलाश कर निकाला। उसकी पहचान दादर पुलिस लाइन चौक निवासी राजहंश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। इस संबंध में परिजनों ने शुक्रवार शाम तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया था। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि डूबने से युवक की मौत की सूचना मिली थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें