Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband and wife died tragically after being hit by a jeep parents had gone to get their son to appear for ITI exam

जीप के धक्के से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बेटे को आईटीआई की परीक्षा दिलाने गए थे मां-बाप

सुपौल जिले में दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई। बेटे को आईटीआई की परीक्षा के दिलाने के लिए बस स्टैंड छोड़ने आए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार जीप ने सड़क किनारे खड़े दंपति को रौंद दिया। जिसमें दोनों की मौत हो गई। बेटे के सामने मां-बाप ने दम तोड़ दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, बलुआ बाजार/सुपौलFri, 17 Jan 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on

सुपौल जिले में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया। जब बेटे को आईटीआई की परीक्षा दिलाने जा रहे माता-पिता की सड़क हादसे में मौत हुई। वहीं बेटा भी परीक्षा नहीं दे सका। घटना भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 11 में एनएच-27 पर घटी। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्णमोहन चौधरी (50) और पत्नी फूल कुमारी देवी (शिक्षिका) (45) रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक दंपति अपने पुत्र रितिक कुमार को लेकर बस स्टैंड छोड़ने के लिए घर के पास एनएच 27 सड़क पर पहुंचे थे। बेटे रितिक की आईटीआई की परीक्षा का सेंटर त्रिवेणीगंज पड़ा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े दंपति को नरपतगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी। घटना के बाद आरोपी पिकअप सहित चालक फरार होने में कामयाब हो गया। इधर हादसे में कृष्णमोहन चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी (शिक्षिका) गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटे के सामने घटना घटी, आंखों के सामने माता-पिता की जान चली गई।

ये भी पढ़ें:बाइक ठीक से चलाएं, मधुबनी में जीप की ठोकर से साला के साथ दो बहनोई की भी मौत

घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल फूल कुमारी को इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टर ने घायल शिक्षिका को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान शिक्षिका ने अपना दम तोड़ दिया है। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। भीमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें