Hindi Newsबिहार न्यूज़How height of Bihar children decreased Reasons revealed Social Welfare Ministry investigation

बिहार के बच्चों की लंबाई कैसे कम हुई? कारण उजागर; समाज कल्याण मंत्रालय एक्शन से हलचल

आंगनबाड़ी सेविकाओं की गलती से बिहार में बच्चों का कद घट गया। जिलों से आई रिपोर्ट कई विभागों को भेज दी गई और इसके कारणों की अलग-अलग स्तरों पर पड़ताल भी शुरू हो गई है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाताSun, 4 May 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के बच्चों की लंबाई कैसे कम हुई? कारण उजागर; समाज कल्याण मंत्रालय एक्शन से हलचल

बिहार में बच्चों की लंबाई कम होने का मसला चर्चा में है। समेकित बाल विकास की राज्यस्तरीय समीक्षा में अजीब मामला सामने आया है। सूबे के सभी जिलों में आंगनबाड़ी सेविकाओं की गलती से बच्चों का कद घट गया। जिलों से आई रिपोर्ट कई विभागों को भेज दी गई और इसके कारणों की अलग-अलग स्तरों पर पड़ताल भी शुरू हो गई है। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कई मंचों से यह बात उठाई और चिंता भी प्रकट किया।

इधर, जब विभाग ने गहन समीक्षा की तो पता चला कि बच्चे नाटे नहीं हुए, बल्कि उनकी रिपोर्ट में घालमेल किया गया है। इसके बाद समाज कल्यण विभाग ने बच्चों के सत्यापन का आदेश जारी किया है। बाल विकास परियोजना के तहत बीते 26 अप्रैल को राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी। इस बैठक के पूर्व विभाग को रिपोर्ट मिली थी कि सूबे के बच्चों का औसत कद घटा हुआ पाया गया है। विभाग की समझ में यह बात नहीं आई और इसके आंकड़े दूसरे विभाग से भी साझा किए गए।

ये भी पढ़ें:मिड डे मील में फिर से मिलेगा अंडा, छात्रों को उबाल कर देने का आदेश

दरअसल विभाग ने बच्चों के कद घटने के संबंध में पड़ताल शुरू की तो असली कहानी सामने आयी। दरअसल, बच्चों की कद काठी और उनके पोषण आदि के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार होती है। इस रिपोर्ट को स्टंटिंग स्टेट्स कहा जाता है।

इसकी समीक्षा में यह बात सामने आई कि बच्चों का कद नहीं घटा, बल्कि आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रिपोर्ट ही गलत दी है। पता चला कि बच्चों की सही माप व वजन लिए बिना ही सेविकाओं ने रिपोर्ट दे दी थी। इस रिपोर्ट के मिलान में सूबे के बच्चों का औसत कद घटते क्रम में पाया गया। हकीकत उजागर होने के बाद विभाग इनका सत्यापन कराने में जुट गया है। राज्य के सभी जिलों को रिपोर्ट भेज दिया गया है और बच्चों से संबंधित आंकड़ों का सत्यापन कराने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, महिला समेत 3 लोगों की गई जान
ये भी पढ़ें:बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम; PM मोदी देंगे संदेश
ये भी पढ़ें:हर दिन 10,000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार, हैरान करने वाले आंकडे़
अगला लेखऐप पर पढ़ें