दिल की धड़कन का पता नहीं, 25 सालों से जिंदा है युवती; इस बीमारी से डॉक्टर भी हैरान
युवती की उम्र 25 साल है लेकिन उसकी धड़कन का पता नहीं चल रहा है। जांच के दौरान इसका बता चला तो डॉक्टर भी हैरान रह गए।
बिहार के मुजफ्फरपुर में एकर लड़की की अजीबोगरीब बीमारी से डॉक्कर भी हैरन हैं। इसक युवती में टकायासूज आर्टिज नाम की दुर्लभ बीमारी मिली है। डॉ. विनयाक गौतम के यहां जांच के दौरान यह बीमारी पकड़ में आई। युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। युवती की गर्दन में सूजन थी। वह इसकी जांच कराने पहुंची थी। अल्ट्रासाउंड जांच के दौरान रोग का पता चला। यह दुर्लभ बीमारी चिकित्सा जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल लड़की की स्थिति स्थित है।
डॉक्टरों के मुताबिक यह बीमारी हजारों लोगों में किसी एक को होती है। यह रोग शरीर की धमनी से जुड़ा हुआ है। डॉ. विनायक गौतम ने बताया कि यह बीमारी ऑटो इम्यून होती है। इसे पल्सलेस डिजीज भी कहते हैं। इसमें मरीज की धड़कन का पता नहीं चलता है। डॉ. गौतम ने बताया कि बीमारी पकड़ में आ जाने के बाद मरीज को दवा दी जाएगी। इसके बाद फिर उसकी जांच की जाएगी। जांच में स्थिति ठीक होने पर दवा का डोज कम या ज्यादा किया जाएगा। इस बीमारी में मरीज को खून पतला करने की दवा दी जाती है। इससे मरीज को राहत मिलती है लेकिन लंबे समय तक दवा का सेवन करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि मरीज इलाज में सहयोग कर रहा है।
डॉ. गौतम ने यह भी बताया कि इस बीमारी का इलाज लंबा चलता है। हालांकि, इलाज शुरू होने के बाद मरीज की स्थिति स्थिर रहती है। अभी पीड़ित युवती की स्थिति भी स्थिर है। इससे उम्मीद की जा रही है कि इलाज कारगर होगा और मरीज को राहत मिलेगी।
युवती मे मिली यह अजबीगरीब बीमारी डॉक्टरों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह रेयर बीमारी है जिसके मरीज हजारों में एक मिलते हैं। मरीज को भी इसकी जानकारी अक्सर नहीं मिलती।