कपड़ा मंत्री नहीं, लफड़ा मंत्री हैं; गिरिराज सिंह पर आरजेडी सांसद संजय यादव का तीखा तंज
आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के थप्पड़वाले बयान पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि गिरिराज किस विभाग के मंत्री हैं, बिहार में कोई नहीं जानता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कपड़ा नहीं लफड़ा मंत्री बना रखा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के किशनगंज में हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान 'थप्पड़' वाले बयान पर सियासत जारी है। आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने तीखा तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कपड़ा नहीं लफड़ा मंत्री बना रखा है। वो किस विभाग के मंत्री हैं, बिहार में कोई नहीं जानता है। वैसे जानकारी के लिए बता दूं वो भारत सरकार के कपड़ा मंत्री हैं।
राजद सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश भर में 7 पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी है, लेकिन गिरिराज सिंह बिहार में कोई टेक्सटाइल पार्क नहीं लगवा पाए। वैसे मोदी जी ने उन्हें कपड़ा नहीं लफड़ा मंत्री बना रखा है। गिरिराज सिंह के मन का पेंडुलम बकवाद और बकवास, बकबक और बड़बड़, बेकारी और बर्बादी तथा हिंदू और मुसलमान के बीच घूमता रहता है। वो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी और बेरोज़गारी की बात नहीं करते।
वहीं गिरिराज के थप्पड़वाले बयान पर सांसद संजय यादव ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार का एक मंत्री खुलेआम देशवासियों को थप्पड़ मारने की बात कर रहा है? अरे भाई मुसलमान तो केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल जनाब अब्दुल नज़ीर साहब है। क्या उन्हें भी गिरिराज थप्पड़ मारेंगे? आपको बता दें इससे पहले किशनगंज में गिरिराज के भाषण के खिलाफ एआईएमआईएम के नेताओं ने कोर्ट में केस दर्ज कराया है।
वहीं गिरिराज के थप्पड़वाले बयान पर सांसद संजय यादव ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार का एक मंत्री खुलेआम देशवासियों को थप्पड़ मारने की बात कर रहा है? अरे भाई मुसलमान तो केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल जनाब अब्दुल नज़ीर साहब है। क्या उन्हें भी गिरिराज थप्पड़ मारेंगे? आपको बता दें इससे पहले किशनगंज में गिरिराज के भाषण के खिलाफ एआईएमआईएम के नेताओं ने कोर्ट में केस दर्ज कराया है।
आपतो बता दें गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा 5 दिनों के लिए भागलपुर से रवाना हुई थी, और फिर किशनगंज में खत्म हुई थी। तब गिरिराज ने कहा था कि जब तक हिंदुओं को एकजुट नहीं कर लेंगे, तबतक ये यात्रा थमेगी नहीं, ये तो हिंदू स्वाभिमान यात्रा का पहला चरण था।