Vaishali SP Lalit Mohan Sharma Reviews Old Cases with Police Officials in Lalganj पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी कार्यालय में की कांडों की समीक्षा, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsVaishali SP Lalit Mohan Sharma Reviews Old Cases with Police Officials in Lalganj

पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी कार्यालय में की कांडों की समीक्षा

लालगंज। संवाद सूत्र गुरुवार को वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा सदर-02 पुलिस अनुमंडल कार्यालय लालगंज पहुचें और इससे जुड़े थानाध्यक्षों के साथ एसआर कांडों की समीक्षा किया। गुरुवार को वैशाली पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 16 May 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी कार्यालय में की कांडों की समीक्षा

लालगंज। संवाद सूत्र गुरुवार को वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा सदर-02 पुलिस अनुमंडल कार्यालय लालगंज पहुचें और इससे जुड़े थानाध्यक्षों के साथ एसआर कांडों की समीक्षा किया। लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद, वैशाली थानाध्यक्ष रविन्द्र पाल, बेलसर थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार को बारी-बारी से बुलाकर विशेष तौर पर पुराने कांडों की समीक्षा की। इसके साथ ही गंभीर कांड डकैती, हत्या, लूट के कांडों की अलग से समीक्षा की। जिन कारणों से कांड लंबित है उसका विशेष तौर पर समीक्षा किया गया। साथ ही कही कुछ खामियां दिखी उसे भी ठीक किया गया।

मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। इस मौके पर कांडों की समीक्षा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 गोपाल मंडल, पुलिस निरीक्षक कृष्णानंद झा उपस्थित रहे। लालगंज-04-एसडीपीओ कार्यालय लालगंज में कांडों की समीक्षा करते पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।