Mother and Son Seriously Injured in Life-Threatening Attack and Robbery in Mu ujapur Village घर पर चढ़कर मां बेटा पर जानलेवा हमला कर घर में लूटपाट किया, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMother and Son Seriously Injured in Life-Threatening Attack and Robbery in Mu ujapur Village

घर पर चढ़कर मां बेटा पर जानलेवा हमला कर घर में लूटपाट किया

जंदाहा। संवाद सूत्र घर पर चढ़कर मां बेटा पर जानलेवा हमला कर घर में लूटपाट कियाघर पर चढ़कर मां बेटा पर जानलेवा हमला कर घर में लूटपाट कियाघर पर चढ़कर मां बेटा पर जानलेवा हमला कर घर में लूटपाट कियाघर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 16 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
घर पर चढ़कर मां बेटा पर जानलेवा हमला कर घर में लूटपाट किया

जंदाहा। संवाद सूत्र महिसौर थाना के मुर्तुजापुर गांव में घर पर चढ़कर मां बेटा पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर घर से लूटपाट किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। गंभीर जख्मी मां बेटा को इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है,जहां इलाज जारी है। इस मामले में जख्मी निर्मला देवी, पति राजनारायण राय ने अपने ग्रामीण प्रभास कुमार उर्फ बबलू, प्रत्यूष कुमार उर्फ डब्ल्यू, फलेंद्र राय, सुमन कुमार सहित नौ लोगों के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते 9 अप्रैल की रात्रि करीब 8 बजे जब वह पति-पत्नी एवं पुत्र अपने घर पर बैठे थे। उसी दौरान सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। वहीं आरोपियों द्वारा उनके पुत्र संजीव कुमार को खोजने लगे। अपने पुत्र को खोजने का कारण पूछने एवं गाली गलौज से मना करने पर सभी आरोपी अपने हाथ में लिए लाठी डंडा, लोहे का रॉड एवं फरसा से घर में घुसकर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जब उनका पुत्र संजीव कुमार उन्हें बचाने आया तो आरोपियों ने उनके पुत्र को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोप लगाया गया है कि घर में रखा बक्सा से आरोपियों ने 10 हजार नगद एवं जमीन का कागजात आदि लूट लिया। शोर मचाने के आवाज पर जब आसपास के लोग पहुंचने लगे तो सभी आरोपी भाग निकला। स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर जख्मी मां बेटा को इलाज हेतु जंदाहा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया। जहां इलाज जारी है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।