Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरElectricity Theft Crackdown in Mohanpur Six Charged with Penalties

चोरी से बिजली का उपयोग करने पर आधा दर्जन लोगों पर हुई कार्रवाई

राघोपुर। संवाद सूत्रचोरी से बिजली का उपयोग करने पर आधा दर्जन लोगों पर हुई कार्रवाईचोरी से बिजली का उपयोग करने पर आधा दर्जन लोगों पर हुई कार्रवाईचोरी से बिजली का उपयोग करने पर आधा दर्जन लोगों पर हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 7 Sep 2024 04:33 PM
share Share

राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर मलिकपुर मिर्जापुर गांव में बीते शुक्रवार को कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी की गई। अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ राघोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग को जानकारी मिली थी कि मोहनपुर मलिकपुर पंचायत में अवैध बिजली कनेक्शन के टोका फंसाकर बिजली चोरी की जा रही है। जेई के नेतृत्व में मलिकपुर पंचायत में छापेमारी करते स्व.बालिस्टर राय के पुत्र हरेंद्र राय को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उनके विरुद्ध 6660 का जुर्माना लगाया गया। उसके यहां पूर्व का 15,437 रु बिजली बिल बकाया था। वहीं स्व. विपत पासवान के पुत्र श्याम बाबू पासवान पर पूर्व का बकाया बिजली बिल 11,717 रु एवं 19319 जुर्माना, मोहनपुर में स्व. विलास राय के पुत्र भोला राय बकाया 15,280 रु एवं जुर्माना 13,718 रु, स्व. बालेश्वर राय के पुत्र चन्द्र दीप राय बकाया 11,488 रु एवं जुर्माना 64,38 रु, नाजीर राय की पत्नी सुशीला देवी बकाया 18,356 रु एवं जुर्माना 7,273 रु, मिर्जापुर में नबाब राय के पुत्र संजीत राय टोका फंसाकर ई-रिक्शा चार्जिंग करते पकड़ा गया और 60,470 रुपए का जुर्माना लगाया गया। छापेमारी में जेई रूपेश कुमार यादव, सारणी पुरूष बसंत नारायण, मानबल मंटू कुमार, सुदीस कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें