रुपए के लेनदेन में दो पक्षों में मारपीट, दस नामजद
गणेश डूंमर गांव की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच मामले की जांच घटना के चार दिनों के बाद दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूंमर गांव में बीते बुधवार को...

गणेश डूंमर गांव की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच घटना के चार दिनों के बाद दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूंमर गांव में बीते बुधवार को रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों ओर से तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने अलग-अलग लिखित शिकायतें दी थीं, जिसके आधार पर पुलिस ने चार दिनों के बाद शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की। पहले पक्ष की ओर से भागमनी देवी ने महबूब आलम, कलामुद्दीन मियां, हसनैन मियां, मुमताज मियां, शेखावत मियां व सायरा खातून पर मारपीट का आरोप लगाया है।
दूसरे पक्ष की सायरा खातून ने आरोप लगाया कि विश्वनाथ रंगवा ने अपनी बेटी की शादी के लिए उधार लिए 5 हजार रुपये नहीं लौटाए। रुपए मांगने पर उलझ कर मारपीट की गई। जिसमें उसका पुत्र महबूब आलम भी घायल हुआ। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों से कुल दस लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।