Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजLegal Awareness Program in Gopalganj for Mentally Ill and Disabled Individuals

जागरूकता कार्यक्रम में बताए गए मानसिक दिव्यांगों के कानूनी अधिकार

गोपालगंज में विधि सेवा प्राधिकार द्वारा अदमापुर पंचायत भवन पर मानसिक रूप से बीमार और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मानसिक बीमारी, इलाज, और सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 15 Sep 2024 04:53 PM
share Share

गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में रविवार को मांझा प्रखंड के अदमापुर पंचायत भवन भवन पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2015, विधिक सहायता, प्रयोजन कार्यक्रम आदि के बारे में बताया गया। प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता बिपिन बिहारी श्रीवास्तव व पीएलवी कृष्णा राम की टीम द्वारा मानसिक बीमारी, इसके लक्षण, ऐसे व्यक्तियों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के रहने के तरीके, मानसिक बीमार व्यक्तियों के इलाज हेतु सदर अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था, मानसिक बीमार व्यक्तियों हेतु विधिक सहायता आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित हैंडबिल भी वितरित किया गया ।कार्यक्रम में अदमापुर पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच और आम ग्रामीण थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें