Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजGopalganj Holds Meeting on Adoption Awareness and Child Protection

जिले में चल रहे दत्तक ग्रहण कार्यक्रम की दी गई जानकारी

करते डीएम मो. मकसूद आलम गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम की अध्यक्षता में शनिवार की शाम बाल संरक्षण इकाई गोपालगंज और समाज कल्याण विभाग की क्रियान्वयन -सह- जागरूकता बैठक की गई। बैठक में डीएम मो....

जिले में चल रहे दत्तक ग्रहण कार्यक्रम की दी गई जानकारी
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 14 Sep 2024 07:31 PM
हमें फॉलो करें

गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम की अध्यक्षता में शनिवार की शाम बाल संरक्षण इकाई गोपालगंज और समाज कल्याण विभाग की क्रियान्वयन -सह- जागरूकता बैठक की गई। बैठक में डीएम मो. मकसूद आलम ने दत्तक ग्रहण विषय पर सभी पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नर्सिंग होम संचालक, मेटरनिटी हॉस्पिटल संचालक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर तथा शहर एवं ग्रामीण इलाके के गाइनकोलॉजिस्ट, अल्ट्रासाउंड संचालक एवं अन्य नर्सिंग होम के संचालक की उपस्थिति में दत्तक ग्रहण को लेकर जिले में चल रहे कार्यक्रम के बारे में बताया गया। डीएम ने बताया कि गोपालगंज में पूर्व से ही एक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान चल रहा है। कहा कि दत्तक ग्रहण प्रक्रिया द्वारा अपने जैविक माता-पिता से अस्थाई रूप से अलग हो चुके बालक सभी अधिकारों एवं दायित्वों के साथ गोद लिए जाने वाले माता-पिता का कानूनी रूप से संतान बन जाता है। डीएम ने बताया कि अगर कोई दत्तक गोद लेना चाहता है या कहीं कोई बच्चा पाया जाता है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी जानकारी मोबाइल नंबर 8210491152 अथवा टोल फ्री नंबर 1098 पर दिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें