DM Reviews Progress of Welfare Schemes Expresses Discontent Over Slow Advancement जल जीवन हरियाली में गोपालगंज 22वें, अपशिष्ट प्रबंधन में 18वें स्थान पर, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDM Reviews Progress of Welfare Schemes Expresses Discontent Over Slow Advancement

जल जीवन हरियाली में गोपालगंज 22वें, अपशिष्ट प्रबंधन में 18वें स्थान पर

सीएच गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 24 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
जल जीवन हरियाली में गोपालगंज 22वें, अपशिष्ट प्रबंधन में 18वें स्थान पर

जनकल्याणकारी योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी कई विभागों के अभियंताओं की बैठक से रहे अनुपस्थित,पूछा गया स्पष्टीकरण गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली, हर घर नल का जल, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान जैसी प्रमुख योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले को बिहार में 22वां स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण) श्रेणी में गोपालगंज 18वें पायदान पर है।

इस पर असंतोष जताते हुए डीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रदर्शन में सुधार के लिए ठोस कदम उठाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल का जल योजना के अनुरक्षण में जिला 21वें स्थान पर है। योजना के कुल 2933 लक्ष्यों में से 1753 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष 1180 कार्यों को 25 योजनाओं के तहत पूरा किया जा रहा है। डीएम ने इन्हें 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता (लघु सिंचाई), सहायक अभियंता एवं वाटर कंजर्वेशन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता की अनुपस्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में जिले को 10वां स्थान मिला है, जहां कुल 22,260 लाइट लगाई जानी हैं। अब तक अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 1170 लाइट अभी लगाई जानी हैं। डीएम ने दिए सख्त निर्देश डीएम ने तालाबों व सार्वजनिक जल स्रोतों के अतिक्रमण हटाने, उनके जीर्णोद्धार, नए जल स्रोतों के निर्माण तथा मनरेगा के तहत सोख्ता निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समयसीमा में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, डीआरडीए निदेशक राकेश चौबे, जिला उद्यान पदाधिकारी आकाश कुमार, आईसीसी प्रबंधक मणिकांत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।