राष्ट्रीय परामर्श मिशन में मेंटोर बनीं शिक्षिका कुमारी गुड्डी
किशनगंज जिले की शिक्षिका कुमारी गुड्डी को राष्ट्रीय शिक्षक परामर्श मिशन (एनएमएम) में मेंटर के रूप में चुना गया है। यह चयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किया गया है। गुड्डी को सामाजिक-भावनात्मक...

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई), नई दिल्ली द्वारा जारी पत्र के अनुसार किशनगंज जिले की शिक्षिका कुमारी गुड्डी का चयन राष्ट्रीय शिक्षक परामर्श मिशन (एनएमएम) के अंतर्गत मेंटर के रूप में किया गया है। यह चयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य देशभर में उत्कृष्ट शिक्षकों के एक समूह को प्रशिक्षित कर उन्हें अन्य शिक्षको को मार्गदर्शन, परामर्श और सहयोग प्रदान करने हेतु तैयार करना है। कुमारी गुड्डी को सामाजिक-भावनात्मक अधिगम (नेशनल मिशन फॉर मेनटोरिंग (एनएमएम) 21वीं सदी के कौशल तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मेंटोर नियुक्त किया गया है।
यह एक प्रतिष्ठित और उत्तरदायित्वपूर्ण भूमिका है, जिसके तहत वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिक्षकों को मार्गदर्शन, सलाह और फीडबैक देंगी। एनएमएम कार्यक्रम को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है और एनसीटीई को इसकी क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। यह मिशन शिक्षकों की पेशेवर वृद्धि में सहायक होकर विद्यार्थियों के सीखने के परिणामों को सुदृढ़ करने का कार्य करेगा। कुमारी गुड्डी पूर्व में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, गार्गी नारी शक्ति सम्मान जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित हो चुकी हैं। वे माहवारी स्वच्छता, आपदा प्रबंधन, बाल विवाह निषेध एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण पर भी कार्यरत रही हैं। उनके चयन को लेकर किशनगंज जिले में खुशी की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।