गोपालगंज में सेवानिवृत चौकीदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
मीरगंज के पचफेड़ा में अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम चौकीदार की हत्या के बाद गुरुवार को छानबीन करने पहुंची सब इंस्पेक्टर दीपिका रंजन व फोरेंसिक टीम के सदस्य उचकागांव, एक संवाददाता। जिले के मीरगंज...

मीरगंज के पचफेड़ा में अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम सोते समय अपराधियों ने कुल्हाड़ी से किया प्रहार,मुंह में ठूंसे कपड़े उचकागांव, एक संवाददाता। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पचफेड़ा गांव में बुधवार की रात एक सेवानिवृत चौकीदार की सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक 80 वर्षीय गोपाल चौधरी थे। घटना से गांव में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार व सब-इंस्पेक्टर दीपिका रंजन ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की तफ्तीश की। परिजनों के अनुसार गोपाल चौधरी रोज की तरह बुधवार रात को अपने घर के बाहर खाट पर सोए हुए थे।
देर रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उनके सिर पर कई गंभीर चोटें आईं जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्यारों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था ताकि वे चीख भी न सकें। चेहरा मच्छरदानी से ढंका हुआ था। गुरुवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो खाट पर लहूलुहान शव देख सन्न रह गए। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। मृत सेवानिववृत चौकीदार के पांच पुत्र हैं, जिनमें चार बाहर नौकरी करते हैं। जबकि बड़ा पुत्र राधा चौधरी गांव में ही रहता है। डीजे की शोर में नहीं लगी भनक घटना की रात गांव में एक बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर डीजे बज रहा था। ग्रामीणों का मानना है कि इसी शोरगुल के कारण किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब खून से सना बिछावन देखा गया तब जाकर मामला सामने आया। हत्या के पीछे जमीन या पारिवारिक विवाद की आशंका फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस इसे जमीन विवाद या पारिवारिक रंजिश से जोड़कर देख रही है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है और जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। अभी तक किसी की ओर से आवेदन नहीं मिला है। ग्रामीणों के अनुसार, सेवानिवृत होने के बाद गोपाल चौधरी शांतिपूर्ण जीवन बिता रहे थे। पहले उनके बेटे लोहा चौधरी को नौकरी मिली थी। जिसकी मृत्यु के बाद नाती राहुल कुमार को चौकीदारी मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।