चैता में बड़ा घाम लगेला ये राजा...गाकर ढोलक के थाप और झाल मंजीरे की झनकार पर झूमते रहे लोग
गया में होली के दूसरे दिन मटका फोड़ने की धूम मची। ग्रामीण इलाकों में चैता का जोरदार कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर उत्साह से गाने गाए। पूरे दिन रंग और पानी बरसे, और शाम को...

गया, निज प्रतिनिधि। मगध में फागुन की गीत के साथ चैता की धमाल का धमाल रहा। होली के दूसरे दिन रविवार को शहर में जहां मटका फोड़ होली की धूम रहा तो ग्रामीण इलाकों में चैता का धमाल रहा। रविवार को जिले के ग्रामीण इलाकों में चैता की धूम रही। रविवार को दिन भर शहर में सुबह से होली के बीच जमकर रंग और पानी बरसे।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में तो रंग बरसे शाम में चैतार की धमाल रहा। ग्रामीणों की टोली शाम में एक जगह जुटी। ढोल , झाल के साथ टीम पूरे उत्साह के साथ मंदिर और और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जुटी। टीम में युवा के साथ बुजुर्गों की भी टोली रही।
टोली ने चैता में बड़ा घाम लगेला ये राजा और हे रामा चैत महीना जैसे गीत गाकर महफिल को झुमा दिया। पूरे उमंग के साथ चैतार गाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।