Tensions Eased in Sherghati as DJ Shops Reopened Ahead of Ram Navami Procession गुस्साए नागरिकों के साथ एडीएम ने की बैठक, बनी सहमति, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTensions Eased in Sherghati as DJ Shops Reopened Ahead of Ram Navami Procession

गुस्साए नागरिकों के साथ एडीएम ने की बैठक, बनी सहमति

गुस्साए नागरिकों के साथ एडीएम ने की बैठक, बनी सहमति डीजे साउंड की दुकानें सील किए जाने के बाद भड़के थे नागरिक शेरघाटी, निज संवाददाता शेरघाटी में डीजे स

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 3 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
गुस्साए नागरिकों के साथ एडीएम ने की बैठक, बनी सहमति

शेरघाटी में डीजे संचालकों की दुकानें सील किए जाने से आक्रोशित नागरिकों एंव रामनवमी पूजा समिति के लोगों के साथ गुरुवार की शाम बैठक कर गया से आए विधि व्यवस्था एडीएम कुमार पंकज ने मामले को सुलझा लिया है। प्रशासनिक पहल से संतुष्ट पूजा समिति ने 7 अप्रैल को शोभा यात्रा निकाले जाने की तैयारी शुरु कर दी है। इससे पूर्व दोपहर में पूजा समिति से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक रवैये के खिलाफ मुखर विरोध दर्ज कराते हुए गोलाबाजार में बैठक की थी और शोभा यात्रा नहीं निकाले जाने की चेतावनी दी थी। पूजा समिति से जुड़े लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि शहर के तमाम डीजे संचालकों की दुकानों को अधिकारियों ने सील कर दिया था। डीजे संचालकों का कहना था कि शोभा यात्रा के अलावा शादी-ब्याह में डीजे की बुकिंग भी हो चुकी है। ऐसे में दुकानें सील किए जाने के कारण वह शादी-ब्याह में भी नहीं जा पाएंगे। बैठक में पूजा समिति से जुड़े भाजपा के जिलाध्यक्ष चिंटू सिंह भी शामिल थे, उन्होंने बताया कि डीजे संचालकों की दुकानों का ताला खुल जाने के बाद लोगों का आक्रोश कम हो गया है। नियम-शर्तों का पालन करते हुए शोभा यात्रा निकाले जाने पर सहमति बनी है। बैठक में एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह और शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार तथा अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।