NSS Camp at SNS College Tree Plantation Drive and Awareness Programs पेड़ तापमान को नियंत्रित करने में सहायक: दीनदयाल, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsNSS Camp at SNS College Tree Plantation Drive and Awareness Programs

पेड़ तापमान को नियंत्रित करने में सहायक: दीनदयाल

एसएनएस कॉलेज, टिकारी में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन पौधारोपण अभियान चलाया गया। स्वयं सेवकों और शिक्षकों ने पौधे लगाए और उनके महत्व पर चर्चा की। डॉ. गुप्ता ने छात्रों को पौधों की देखभाल के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 15 May 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ तापमान को नियंत्रित करने में सहायक: दीनदयाल

्सत्येंद्र नारायण सिन्हा (एसएनएस) कॉलेज, टिकारी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के चल रहे सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। एनएसएस से जुड़े स्वयं सेवकों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कॉलेज परिसर में पौधा लगाया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. दीनदयाल गुप्ता ने कहा पौधारोपण के महत्व से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और मौसम की स्थिति को वर्षा के अनुकूल बनाने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारे दैनिक जीवन का पेड़ - पौधा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने हर खास मौके को यादगार बनाने के लिए एक पौधा लगाने की सलाह दी।

पौधा लगाने के साथ - साथ उसकी देखभाल के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को भूकंप, आग और बाढ़ आदि से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात दिन एनएसएस के स्वयं सेवक की ओर से जोल बिगहा और सिमुआरा गांव में भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगोली, बाल मजदूरी पर निबंध, पर्यावरण और जल प्रबंधन पर पेटिंग और क्विज का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समापन 20 मई को समापन समारोह के साथ किया जाएगा। इस दिन कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्वयं सेवकों और प्रतियोगिता के विजेताओं को कॉलेज की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।